May 15, 2024 : 10:47 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

मैकबुक के नए रूमर्स: सोशल मीडिया पर यूजर ने दो मॉडल के रेंडर्स जारी किए, साल के तीसरे क्वार्टर में नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने का दावा

[ad_1]

Hindi NewsTech autoMacBook Pro 14 Inch, 16 Inch Tipped To Launch Summer 2021 With M1X Processor, As Unofficial Renders Hint At Design

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली17 दिन पहले

कॉपी लिंक

एपल मैकबुक प्रो को लेकर नए रूमर्स आने लगे हैं। रूमर्स के मुताबिक, इन्हें इस साल गर्मी तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं, मैकबुक प्रो 14-इंच और 16-इंच में M1X प्रोसेसर मिलेगा। कुछ रेंडर्स भी सामने आए हैं, जो एपल के नए लैपटॉप की तरह दिखते हैं। हालांकि, एपल ने अब तक नए मैकबुक मॉडल या नए प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सोशल मीडिया पर आए नए रेंडर्सइंस्टाग्राम यूजर Jetfromthenorth ने मैकबुक प्रो 14-इंच और 16-इंच के रेंडर्स शेयर किए हैं। इन रेंडर्स में लैपटॉप के डिजाइन के साथ फीचर्स भी शेयर किए गए हैं। यूजर के मुताबिक, इसमें 32GB मेमोरी, वाई-फाई Fi 6, लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले, फेस आईडी, यूएसबी 4.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे। ऐसा दावा किया गया है कि इसमें नया M1X प्रोसेसर मिलेगा। टेकरडार की रिपोर्ट में कहा गया था कि मैकबुक प्रो 16-इंच मॉडल थोड़ा पतला दिखता है।

नवंबर 2020 में आईटी होम की रिपोर्ट में कहा गया था कि एपल नई मैकबुक M1 चिप के साथ लॉन्च करेगी। ये इवेंट 2021 की तीसरी तिमाही में होगा। इन मैकबुक में 14-इंच और 16-इंच के मिनी-एलईडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, इनकी कीमत 1 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

एपल प्रोडक्ट्स एनालिस्ट मिंग-ची कू ने हाल ही में बताया था कि कंपनी एपल एयरटैग्स, एपल सिलिकॉन के साथ नए मैकबुक 2021 में लॉन्च करेगी। वो ऑग्मेंटेड रियलटी (AR) डिवाइस भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

[ad_2]

Related posts

What Is NFC Payment And How It Works Know All About It | NFC Payment: जहां स्मार्टफोन ही बन जाता है बैंक कार्ड, कैसे करता है काम? जानिए

Admin

सस्ता मिल रहा है Samsung का यह स्मार्टफोन, Vivo के इस फोन को देगा टक्कर

News Blast

हैमर एयरफ्लो में मिलता है 60 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, पोर्ट्रोनिक्स के हार्मोनिक्स ट्विन मिनी को देता है चुनौती

News Blast

टिप्पणी दें