April 29, 2024 : 7:53 PM
Breaking News
करीयर

जुलाई में पोस्टपोन हुई CTET परीक्षा अब 5 नवंबर को होगी? फर्जी नोटिस से फैलाई गई अफवाह

  • Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check: Postponed CTET Exam In June Will Now Be On November 5? Rumor Spread Based On Fake Notice

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CTET) पोस्टपोन होने के बाद 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। दावे के साथ CBSE का बताकर एक नोटिस भी वायरल हो रहा है।

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए कैंडिडेट का CTET क्वालिफाई करना अनिवार्य होता है। CBSE साल में दो बार ये परीक्षा आयोजित कराता है।

और सच क्या है ?

  • दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, 5 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षा कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पोस्टपोन कर दी गई थी। हालांकि, इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि CTET की नई तारीख जारी हो गई है।
  • CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हमें परीक्षा की नई तारीखों से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला। बल्कि तारीखों को लेकर किए जा रहे नए दावों को लेकर CBSE ने एक अलग से नोटिस जारी किया है।
  • CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है – 5 नवंबर, 2020 को CTET होने के दावे के साथ एक नोटिस वायरल हो रहा है। ये नोटिस CBSE ने जारी नहीं किया है, ये पूरी तरह फर्जी है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट e. www.ctet.nic.in ही विजिट करें।
  • CBSE ने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके भी इस दावे को फेक बताया है।

Related posts

IFB Recruitment: गवर्नमेंट संस्थान में MTS LDC स्टेनो की भर्ती, 10वीं &12वीं वाले करें अप्लाई

News Blast

SSC CGL 2019 Admit Card जारी, ऐसे डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल टियर-2 के एडमिट कार्ड

News Blast

BPSC DPRO Recruitment 2021: डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर दोबारा मांगे गए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें