May 3, 2024 : 2:59 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Dispute over writing of caste-related words on shoe sole in Bulandshahar, a Bajrang Dal worker protests with shopkeeper | बुलंदशहर में जूते के सोल पर जातिसूचक शब्द लिखने पर विवाद, बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने दुकानदार से जताया विरोध

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बुलंदशहर16 मिनट पहले

कॉपी लिंक

यूपी के बुलंदशहर में एक दुकानदार के यहां जूते के सोल पर जातिसूचक शब्द लिखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

दुकान में बिक रहे ज्यादातर जूतों की सोल पर लिखा था ठाकुर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखकर बेचा जा रहा है। एक युवक दुकान पर जूता खरीदने पहुंचा था। जूते के सोल पर नीचे ‘ठाकुर’ लिखा देखकर उसने दुकानदार से इसका विरोध किया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने जूते बेचने और बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में बजरंग दल का कार्यकर्ता विशाल चौहान जूता खरीदने के लिए पहुंचा था। वहां एक दुकानदार नासिर जूता बेच रहा था। जब जूता देखने लगा तो देखा उनपर जाति लिखी हुई थी। इसे देखकर वह हैरान रह गया।

पुलिस से शिकायत शिकायत कीसोमवार की शाम को बजरंग दल का एक कार्यकर्ता विशाल चौहान नासिर की दुकान पर पहुंचा था। पुलिस को दी गई शिकायत में विशाल ने कहा है, ‘मैंने देखा कि ज्यादातर जूतों की सोल पर ठाकुर लिखा हुआ है। जो लोग भी ऐसे जूते बनाते हैं और बेच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’

दुकानदार और खरीददार में हुई नोकझोंकदुकानदार और विशाल के बीच कहासुनी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दुकानदार नासिर कह रहा है कि क्या तुम मेरी दुकान बंद कराओगे? इस पर एक शख्स कहता है, ‘तुम्हें यहां से जूते हटा देने चाहिए।’ इस पर नासिर विरोध करते हुए कहता है, ‘क्या मैंने इन्हें बनाया है? क्या इन जूतों पर ठाकुर लिखा देखकर मैं बेचने के लिए लाया था?’ इस पर एक और शख्स कहता है, ‘तुम इन जूतों को क्यों लेकर आए?’

पुलिस ने दर्ज किया केसपीड़ित की तहरीर पर गुलावठी थाना पुलिस ने जूता बेचने वाले और बनाने वाली कंपनी के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Related posts

पाकिस्तान का एक महीने बाद क्या होगा, हाथ से फिसल रहे हालात

News Blast

मुख्य सचिव के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर चैट से करते थे ठगी, एसटीएफ 3 जालसाज पकड़े

News Blast

भांडेर में 9 दिन पहले खुले मंच पर विरोध करने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल, अब फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ीं

News Blast

टिप्पणी दें