May 14, 2024 : 5:14 PM
Breaking News
खेल

ISL में ओडिशा FC की हार: गोवा FC दूसरी जीत के साथ टॉप चार में पहुंचा; इगोर एंगुलों स्कोरर की सूची में टॉप पर

[ad_1]

Hindi NewsSportsISL 2020 Goa FC Reached The Top Four With A Second Win; Igor Angul Tops The List Of Scorers Odisha FC,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गोवाएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

इंडियन सुपर लीग(ISL)में शनिवार को सातवें सीजन के खले में एफसी गोवा के इगोर एंगुलो ने 45 वें मिनट में गोलकर उड़ीसा एफसी को 1-0 से हराया।

इंडियन सुपर लीग (ISL) में शनिवार रात को सातवें सीजन के खेले मैच में FC गोवा ने ओडिशा FC को 1-0 से हराया। गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 45वें मिनट में किया। एंगुलो का सीजन का यह छठा गोल है और वह स्कोरर की सूची में टॉप पर हैं।गोवा की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने दो मैचों में अंक बांटे हैं, जबकि एक में उसे हार मिली है। ओडिशा को पांच मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम पांच मैचों में चार हार के साथ 10वें नंबर पर है।मैच के शुरुआत में गोवा के कप्तान को मिला येलो कार्ड

मैच के सातवें मिनट में ही उसके कप्तान लेनि रोडिग्वेज को येलो कार्ड मिल गया। वहीं 17 वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडेज के पास पर जॉर्ज ओर्टिज ने बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाया, हालांकि गेंद ऑफसाइड चला गया।इंजरी टाइम में एंगुलो ने गोल कर गोवा को1-0 से बढ़त दिलाईपहले हाफ में निर्धारित समय तक गोल नहीं हो पाया था। वहीं इंजरी टाइम में गोवा ने बढ़त लेने में कोई गलती नहीं। टीम के लिए यह गोल उसके टॉप स्कोरर एंगुलो ने एलेक्जेंडर जेसुराज के असिस्ट पर किया। एंगुलो की इस गोल की बदौलत एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी पर 1-0 से बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ में ओडिशा की नाकाम कोशिश

दूसरे हाफ के शुरू होते ही ओडिशा के लिए जैरी ने हेडर से बॉल को गोलपोस्ट में भेजने की कोशिश, लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया। छह मिनट बाद ही जैरी के साथी कोले एलेक्जेंडर भी बॉक्स के बाहर से बॉल को गोलपोस्ट में डालने से चूक गए।

ISL के इस सीजन में पांच टॉप स्कोररों की लिस्ट

खिलाड़ी का नामटीम का नाममैचगोलइगोर एंगुलोFC गोवा56

नेरिज्स वाल्सकीस

जमशेदपुर FC55रॉय कृष्णाएटीके मोहन बागान54एडम ली फोंड्रेमुंबई सिटी FC54

अरिडेन संटाना

हैदराबाद FC32

[ad_2]

Related posts

मेसी लगातार 12 सीजन में 20 से ज्यादा गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी, 98 दिन बाद मैलोर्का के खिलाफ गोल कर हासिल की उपलब्धि

News Blast

योगासन स्पोर्ट्स के बारे में जानिए-: प्राणायाम और ध्यान खेल का हिस्सा नहीं, हर कैटेगरी में अलग स्कोरिंग सिस्टम

Admin

ब्राजील की अमांडा दो कैटेगरी में टाइटल डिफेंड करने वाली पहली फाइटर, महिला वर्ग में सबसे ज्यादा 8 टाइटल जीते

News Blast

टिप्पणी दें