May 17, 2024 : 4:35 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Infinix Zero 8i Smartphone First Sale On Flipkart Tomorrow Know The Price Of Phone

[ad_1]

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपना अब तक सबसे शानदार स्मार्टफोन Infinix Zero 8i को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है. प्रीमियम डिजाइन और कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस फोन की पहली सेल कल होने वाली है. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं नए Zero 8i के फीचर्स और कीमत के बारे में.

कीमत
Infinix Zero 8i में सिर्फ एक ही वेरिएंट दिया है जोकि 8GB+128GB वाला है और इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है. इस फोन की फर्स्ट सेल 9 दिसंबर से 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

डिस्प्ले
Infinix Zero 8i में 6.85 FHD+ ड्यूल पिन hole डिस्प्ले लगा है. यह डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz सैंपल रेट के साथ है. फ़ोन का डिस्प्ले काफी रिच और कलर फुल है. ऐसे में वीडियो और फोटो देखने को आपको मज़ा आएगा.

Infinix Zero 8i

प्रोसेसर
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio G90T octa core प्रोसेसर दिया है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 4500 mAh की बैटरी लगी है. यह फोन XOS बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम करता है. गेमिंग के लिहाज से भी यह फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें 48MP AI Quad रियर कैमरा सेटअप दिया है. जोकि एक 8MP के वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और एक AI लेंस के साथ है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16MP+8MP के ड्यूल लेंस दिए है.

रियलमी और शाओमी से होगा मुकाबला
Infinix Zero 8i का सीधा मुकाबल Realme 6 और Redmi Note 9 Pro से होगा. Realme 6 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जबकि Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. डिजाइन, फीचर्स और कीमत में मामले में यहां पर नया Infinix Zero 8i एक बेहतर डिवाइस नज़र आता है, साथ ही यह फोन गेमिंग लवर्स को भी लुभाएगा.

Xiaomi Redmi Note 9 Pro (India)Xiaomi Redmi Note 9 Pro (India) Full Specifications जनरलरिलीज डेट2020, March 12भारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरTouchscreenबॉडी टाइपPlastic frameडायमेंशन्स (एमएम)165.8 x 76.7 x 8.8 mmवजन (ग्राम)209 gबैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5020 mAhरिमूवेबल बैटरीNAफास्ट चार्जिंगYesवायरलेस चार्जिंगNoकलर्सAurora Blue, Glacier White, Interstellar Black नेटवर्क2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 23जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 21004जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 8, 40, 41 डिस्पलेटाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colorsसाइज6.67 inches, 107.4 cmरेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratioप्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5 सिम स्लॉटसिम टाइपNano-SIMनंबर ऑफ सिमDual SIM (GSM and GSM)स्टैंड-बाईDual stand-by प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10, MIUI 11प्रोसेसरOcta-coreचिपसैटQualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm)जीपीयूAdreno 618 मैमोरीरैम4GB RAMइंटरनल स्टोरेज64GBकार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (dedicated slot)एक्सपेंडेबल स्टोरेज128GB कैमरारियर कैमरा48-megapixel (f/1.8)रियर ऑटोफोकसYesरियर फ्लैशLED flash, HDR, panoramaफ्रंट कैमरा16 MP, f/2.5, (wide), 1.0mफ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, gyro-EIS साउंडलाउडस्पीकरYes3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ5.0, A2DP, LEजीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NavICरेडियोFM radio, recordingयूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector सेंसर्सफेस अनलॉकYesफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYesएंबिएंट लाइट सेंसरYesजाइरोस्कोपYes

Full SpecsFull Specs

ये भी पढ़ें

देश में जल्द लॉन्च होगा Nokia 3.4, इन Smartphone को मिलेगी टक्कर

भारत में 25 हजार रुपए कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5 ‘बेस्ट’ Smartphone

[ad_2]

Related posts

Smartphone Under 20000: नए स्मार्टफोन के लिए 20 हजार के बजट में ये हैं दमदार प्रोसेसर और बैटरी वाले लेटेस्ट ऑप्शंस

News Blast

1.25 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला रेजर 5G, कंपनी दे रही है 26 हजार रुपए कम में खरीदने का मौका; जानें क्या है पूरी डील

News Blast

How To Get Mobile Number Port, Know The Complete Process Here

Admin

टिप्पणी दें