May 15, 2024 : 6:55 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ट्रांसफर से परेशान वनरक्षक ने लगाई फांसी, सुबह कमरे में लटकी मिली लाश

​​​​​​​इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने वनकर्मी का क्वार्टर सील करते हुए जांच शुरू कर दी है।

वन विभाग के इंदौर मुख्यालय परिसर में रहने वाले वनपाल ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ महीने पहले ही उसका ट्रांसफर हो गया था, लेकिन नई जगह वह ज्वाइन नहीं कर पाया था। सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

वन विभाग के नवरत्न बाग स्थित मुख्यालय में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले फारेस्ट गार्ड सुधीर दुबे ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। सुबह उसकी लाश उसके कमरे में लटकी हुई थी। इसकी सूचना पास में ही रहने वाले अन्य कर्मचारियों ने अफसरों को दी, इसके बाद एसडीओ, डीएफओ सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने वनकर्मी का क्वार्टर सील करते हुए जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार सुधीर का कुछ माह पूर्व ट्रांसफर कर दिया गया था। उसका ट्रांसफर करने वाले डीएफओ का भी तबादला हो गया था। वहीं, नए अधिकारी उसे नई जगह पर ज्वाइन नहीं करने दे रहे थे, जिसके चलते वो लंबे समय से परेशान हो रहा था।

Related posts

दुष्कर्म पीड़ित और आरोपी परिवार भिड़े; एक-दूसरे पर तेजाब से हमले का आरोप लगाया

News Blast

आज दुर्गा अष्टमी पर बना दुर्लभ योग, इस शुभ मुहूर्त में करें मां की आराधना और कन्या पूजन

News Blast

भोपाल गैस त्रासदी मामले में कोर्ट सख्त: कोर्ट ने परिपालन रिपोर्ट पर जताई नाराजगी, दिया अंतिम अवसर

News Blast

टिप्पणी दें