May 8, 2024 : 10:45 PM
Breaking News
करीयर

5वें राउंड की सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज होंगे जारी, josaa.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं कैंडिडेट्स, 9 नवंबर से शुरू होगा 6वां राउंड

  • Hindi News
  • Career
  • JoSAA Counselling 2020| JoSAA Will Relesed The Results For The Seat Allotment Of 5th Round Today, Candidates Can Check The Results On Josaa.nic.in, 6th Round Will Starts From 9 November

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज, मंगलवार 3 नवंबर को पांचवें चरण के अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगी। JoSAA की तरफ से पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 5वें राउंड की सीट अलॉटमेंट के नतीजे शाम 5 बजे तक जारी होंगे। हालांकि, इससे पहले जारी हुए नतीजों के आधार कयास लगाए जा रहे है कि पांचवें चरण के परिणाम रात 10 बजे तक जारी किए जा सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो अभी तक जारी हुए अलॉटमेंट रिजल्ट के आधार पर एडमिशन नहीं ले पाएं हैं, वे 5वें चरण के आवंटन परिणाम जारी होने के बाद अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, josaa.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

5 नवंबर तक दे पाएंगे कन्फर्मेशन

पांचवें राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के आधार पर कैंडिडेट्स अलॉट की गई सीटों के लिए अपना कन्फर्मेशन 5 नवंबर शाम 5 बजे तक दे पाएंगे। साथ ही, अथॉरिटी उम्मीदवारों के कन्फर्मेशन के आधार पर 5वें राउंड की सीटों का कन्फर्मेशन अगले दिन यानी 6 नवंबर शाम 8 बजे जारी करेगा। इसके अलावा, कैंडिडेट्स अपने आवंटित सीट से वापसी (Withdrawal) 6 नवंबर तक ही कर पाएंगे।

9 नवंबर से शुरू होगा 6वां राउंड

देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एकेडमिक सेशन 2020-21 में एडमिशन के लिए JoSAA सीटों अलॉटमेंट का लास्ट यानी 6वां राउंड 9 नवंबर से आयोजित करेगा। एडमिशन प्रोसेस के तहत यह आखिरी राउंड 13 नवंबर तक चलेगा। वहीं, कैंडिडेट्स को सभी सबमिट डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन फिजिकल मोड में कराना होगा। कैंडिडेट्स सम्बन्धित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिशन से सम्बन्धित अपडेट के लिए विजिट करते रहें।

Related posts

इस साल बिना इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के होगा पीजी में एडमिशन, मौजूदा हालात के मद्देनजर लिया फैसला

News Blast

जहां पंजीयन, वहीं 10वीं-12वीं की बचीं परीक्षाएं, रिजल्ट जुलाई के आखिरी तक आने की उम्मीद

News Blast

फीचर आर्टिकल: CAT कर लिया है? जानिए आपको LPU के B-School से MBA करने के बारे में क्यों सोचना चाहिए।

Admin

टिप्पणी दें