May 9, 2024 : 1:59 AM
Breaking News
MP UP ,CG

222 दिन बाद जबलपुर सेंट्रल जेल में बंदी कर पाए परिजनों से मुलाकात, 10 मिनट का मिलेगा मौका

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 222 Days Later, Captives And Family Members Meet In Jabalpur Central Jail, Will Get A Chance For 10 Minutes

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर सेंट्रल जेल में बंदियों से मुलाकात को लेकर तैयारी पूरी

  • जेल विभाग के निर्णय के बाद शुरू हुई सुविधा
  • कोविड गाइडलाइन का सख्ती से कराया जाएगा पालन

कोरोना के चलते 222 दिन बाद सोमवार को सेंट्रल जेल में बंदियों से परिजनों ने मुलाकात की । जेल विभाग के निर्णय के बाद सेंट्रल जेल ने पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर ली थी। मुलाकात करने वालों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया। मुलाकात की अवधि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक तय की गई है । एक बंदी से दो परिजन अधिकतम 10 मिनट तक मिल पाएंगे।

मुलाकात के लिए काउंटर से टोकन लेने के लिए लगी लाइन

मुलाकात के लिए काउंटर से टोकन लेने के लिए लगी लाइन

जबलपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कि वैश्विक कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से बंदियों की मुलाकात प्रतिबंधित कर दी गई थी। अब लॉकडाउन खुला है, तो जेल विभाग ने भी मुलाकात पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया है। बंदियों से मुलाकात में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शारीरिक दूरी के लिए मुलाकाती कक्ष में गोले बनाए गए हैं।

मुलाकात से पहले परिजनों के दस्तावेजों की जांच करती महिला बंदी रक्षक

मुलाकात से पहले परिजनों के दस्तावेजों की जांच करती महिला बंदी रक्षक

10 मिनट कर सकेंगे मुलाकात
बंदियों से परिजनों की मुलाकात 10 मिनट के लिए निर्धारित की गई है। विचाराधीन बंदियों से परिजन सप्ताह में एक बार मिल सकेंगे। वहीं सजायाफ्ता बंदियों के परिजन 15 दिन में एक बार मुलाकात कर सकेंगे। सेंट्रल जेल में अभी तीन हजार के लगभग बंदी हैं। इसमें 1600 के लगभग सजायाफ्ता और 1400 के लगभग विचाराधीन बंदी हैं।

मुलाकात कक्ष के बाहर इंतजार करते बंदियों के परिजन

मुलाकात कक्ष के बाहर इंतजार करते बंदियों के परिजन

हर मुलाकात के बाद कक्ष का होगा सैनिटाइजेशन
मुलाकातियों और बंदियों को सैनिटाइजेशन करने के लिए जेल प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए हैं। वहीं हर मुलाकात के बाद कक्ष का सैनिटाइजेशन होगा। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने लॉकडाउन में शुरू किए गए 14 लैंडलाइन और मोबाइल सेवा चालू रखने का निर्णय लिया है। परिजन इन नम्बरों पर भी बंदियों से बात पहले की तरह कर सकेंगे।

Related posts

इंडिगो की कोलकाता, प्रयागराज और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट 1 अगस्त से, बुकिंग शुरू

News Blast

उधारी मांगने पर कुल्हाड़ी से किया हमला

News Blast

भोपाल में बस्तियां खाली कराई गईं; सड़कों पर जाम, लोग जान जोखिम में डालकर पानी से भरे अंडरब्रिज से निकल रहे, प्रशासन अलर्ट मोड पर

News Blast

टिप्पणी दें