May 15, 2024 : 7:51 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

नए संक्रमितों के मामले में हमारी बराबरी पर फ्रांस, देश में मरीज 81 लाख और रिकवरी 74 लाख के पार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • In The Case Of New Infected, Our Parity In France, The Country Has Crossed 81 Lakh Patients And Recovery Exceeded 74 Lakh

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

देश में कोरोना के खिलाफ जंग धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि 27वें दिन भी नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए। शुक्रवार को 48,772 और मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 81,33,933 हो गया। जबकि 59,209 के ठीक होने के साथ रिकवरी 74,28,480 और रिकवरी रेट 91.32% हो गया। देश में अब सक्रिय मरीज 5,83,924 ही बचे हैं।

नए मरीजों के मामले में अब फ्रांस भी भारत की बराबरी कर रहा है। वहां कोरोना की इस लहर में गुरुवार को 47,637 मरीज मिले। इससे पहले वहां 40 हजार से कम मरीज मिल रहे थे। दूसरी तरफ, सबसे संक्रमित अमेरिका में अब भारत से दोगुने मरीज आ रहे हैं। वहां गुरुवार को भारत से करीब दोगुने यानी 91,530 मरीज मिले, जो एक दिन में दूसरे सबसे ज्यादा हैं।

दिल्ली में एक दिन के सबसे ज्यादा 5,891 मरीज
कोरोना हाॅटस्पाॅट केरल से राहतभरी खबर है। वहां दूसरे दिन नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए। शुक्रवार को वहां 7,828 लोग ठीक हुए, जबकि नए मरीजों की संख्या 6,638 रही। राज्य में अब तक 4,12,183 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

  • दिल्ली में 24 घंटे में 5,891 नए मरीज मिले, जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहां अब तक 3.81 लाख संक्रमित हुए और 6,470 मौतें हो चुकी हैं।
  • दिल्ली में अब बसें पूरी सवारी क्षमता के साथ चल सकेंगी। इस बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी। अब तक बसें 20 सवारियों के साथ चल रही थीं।

Related posts

पिछले 24 घंटे में 11090 मरीज बढ़े, देश में अब तक 3.54 लाख मामले; दिल्ली ने पिछली 344 मौतें जोड़ीं, अब दूसरे नंबर पर

News Blast

पति की हत्या का बदला लेने के लिए महिला ने दी पांच लाख रुपए की सुपारी

News Blast

चित्रकूट में RSS की टॉप लीडरशिप की बड़ी बैठक: अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की 5 दिवसीय बैठक आज से, मोहन भागवत भी रहेंगे; यूपी मिशन 2022 को लेकर होगी चर्चा

Admin

टिप्पणी दें