May 1, 2024 : 11:42 PM
Breaking News
MP UP ,CG

नर्मदा नदी के जलीय जंतुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा अझोला शैवाल

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एनजीटी के निर्देश का पालन करने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लीगल नोटिस

नर्मदा नदी के जलीय जीव-जंतुओं के लिए पीली-हरी वनस्पति अझोला शैवाल जानलेवा साबित हो रहा है। उपभोक्ता मंच ने नर्मदा नदी से अझोला शैवाल को हटाने के संबंध में एनजीटी के निर्देश का एक माह में पालन करने के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लीगल नोटिस दिया है। एनजीटी ने वर्ष 2016 में निर्देश दिया था कि मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अझोला शैवाल को नियंत्रित करने के लिए काम करे। चार साल बाद भी इस पर काम नहीं शुरू हुआ है।

उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने कहा है कि नर्मदा नदी के जल का प्रवाह कम होने और तापमान में कमी आने पर पीली-हरी वनस्पति अझोला शैवाल तेजी से फैलता है। पिछले कई वर्षों से नर्मदा नदी में जबलपुर से नरसिंहपुर, हरदा और होशंगाबाद तक अझोला शैवाल फैल रहा है। अझोला शैवाल से नर्मदा के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है।

Related posts

अब तकनीकी शिक्षा संचालक की जरूरत नहीं, वीरेंद्र कुमार को वापस उनके मूल पद पर भेजा जाए

News Blast

घाट किनारे के सभी मंदिर डूबे, बड़े पुल से भी चार फीट ऊपर बहा पानी, 15 परिवारों का किया गया रेस्क्यू

News Blast

सैनिटरी पैड के विकल्प के रूप में उभर रहा मेंस्ट्रुअल कप आख़िर है क्या

News Blast

टिप्पणी दें