April 28, 2024 : 7:54 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

खाना खाते समय मास्क हटाने की जरूरत नहीं, कोलकाता का रेस्तरां अपने ग्राहकों को मुफ्ट बांट रहा जिप वाला मास्क

  • Hindi News
  • Happylife
  • Coronavirus In West Bengal Kolkata; Restaurant Providing ZIP COVID Mask To Its Customers

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रेस्तरां के मालिक के मुताबिक, मास्क बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ग्राहकों को जिप दिए जा रहे हैं, इसे लगाना कम्प्लसरी नहीं है

अनलॉक के बाद धीरे-धीरे रेस्तरां और फूड कैफे में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। शॉप ओनर संक्रमण रोकने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी एक उदाहरण है जिप वाला मास्क। कोलकाता में एक रेस्तरां अपने ग्राहकों को ऐसे मास्क दे रहा है जिसमें जिप लगी हुई है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

खाना खाते समय मास्क नहीं हटाना पड़ता
जिप मास्क की खासियत है कि खाना खाते समय भी आपको इसे नहीं हटाना पड़ता। खाना खाने के लिए बस आपको जिप ओपन करना पड़ता है। खाना खाने के बाद जिप बंद कर दीजिए। यह मास्क रेस्तरां में आने वाले कस्टमर को मुफ्त दिया जा रहा है।

संक्रमण से सुरक्षा रखने की पहल
रेस्तरां के मालिक सोमोश्री सेन गुप्ता का कहना है, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हम ग्राहकों को जिप मास्क उपलब्ध करा रहे हैं। यह कम्प्लसरी नहीं है, अगर वो इसे नहीं लगाना चाहते हैं तो मना कर सकते हैं। संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए इसे तैयार किया गया है।

रेस्तरां के मालिक सोमोश्री सेन के मुताबिक, लोगों को यह मास्क काफी पसंद आ रहा है। सुरक्षा और खाना खाने, दोनों तरह से यह फायदेमंद है।

Related posts

अमेरिकी कम्पनी रिजबैक का दावा: कोविड ओरल पिल से 5 दिन में वायरल लोड घटा, कोरोना को शरीर में संख्या बढ़ाने से रोका

Admin

जनवरी के शुभ मुहूर्त: इस महीने प्रॉपर्टी में निवेश के लिए 7 और वाहन-मशीनरी खरीदी के लिए रहेंगे 6 शुभ मुहूर्त

Admin

कोरोना ने पैदा की दूरियां, लेकिन जुड़े रहने के लिए भी हो रहे खूब जतन, देखिए लॉकडाउन दुनिया के हाल

News Blast

टिप्पणी दें