दैनिक भास्कर
Mar 26, 2020, 11:29 PM IST
कोरोना डेस्क. बीते 24 घंटों के दौरान लगभग एक तिहाई दुनिया घरों में कैद हो गई है। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग जान बचाने के लिए एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। 130 करोड़ लोग केवल भारत में ही लॉकडाउन हैं। ज्ञात इतिहास में ऐसा पहली बार है कि हर कहीं सिर्फ कोरानावायरस ही सिर्फ अकेली खबर और लॉकडाउन ही एकमात्र तस्वीर है।
न्यूज एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर्स ने पेरिस से लेकर ढाका और मुम्बई से लेकर मेलबर्न तक 24 तस्वीरें उतारी हैं जो लॉकडाउन दुनिया में बीते 24 घंटों में लोगों की जिंदगी के हालात बयां करती है। देखिए कैमरे के एंगल से लॉकडाउन दुनिया की 24 तस्वीरें, लेकिन सबकी कहानी एक ही है, और वह है घर में रहना, खुद को सबसे दूर रखना है ताकि खुद भी बचें और दूसरों को बचाएं।