May 10, 2024 : 12:36 PM
Breaking News
करीयर

NTA ने जारी किया स्कोर कार्ड, उड़ीसा के शोएब आफताब ने रचा इतिहास, 720 में से 720 अंक हासिल कर बने ऑल इंडिया टॉपर

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG Result 2020 Live Update News Today Updates: Check NTA NEET All India Rank, And Topper List

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट
  • NEET 2020 की फाइनल आंसर की जारी, कैंडिडेट्स विषय के हिसाब से आंसर की वेबसाइट पर देख सकते हैं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को पूरे दिन इंतजार कराने के बाद NEET 2020 के रिजल्ट्स शाम को घोषित कर दिए हैं। 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को हुई परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शोएब आफताब ने ऑल इंडिया टॉप किया है। शोएब ने परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर इतिहास कर रच दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब ने ना सिर्फ पूरे अंक हासिल किए हैं, बल्कि वह NEET परीक्षा में टॉप करने वाला उड़ीसा का पहला छात्र बन गया है। रिजल्ट के साथ ही एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।

स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

50% अंक हासिल करने वाले हुए सफल

परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को सफल माना जाएगा। हालांकि, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सीटें मेरिट-आधारित काउंसलिंग के आधार पर दी जाती हैं। काउंसलिंग नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को रिप्लेस किया है।

NEET 2020 कटऑफ लिस्ट परर्सेंटाइल

कैटेगरी परर्सेंटाइल
UR 50th
OBC, SC, ST 40th
OR/EWS-PH 45th

कटऑफ स्कोर

UR/EWS 720-147
OBC 146-113
SC 146-113
ST 146-113
UR/EWS-PWD 146-129

सफल हुए कैंडिडेट्स

UR 50th 68,2406
OBC 40th 61,265
SC 40th 19,572
ST 40th 7,837

रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग

NEET के रिजल्ट जारी होने के बाद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), AIQ (All India Quota) सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। परीक्षा में क्वालिफाय हुए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य जानकारी भरनी होंगे।

रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने के कारण कैंडिडेट्स ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते भी नजर आए।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

मोबाइल फोन पर चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
  • जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

AIIMS और JIPMER में होगा नीट स्कोर से एडमिशन

इससे पहले पूर्व में हुई घोषणाओं के मुताबिक साल 2020 से नीट रिजल्ट और स्कोर कार्ड के आधार पर ही देश के सभी 14 एम्स और JIPMER पुदुचेरी में संचालित एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 में संशोधन को संसद में पारित किया गया था।

इस फॉर्मूले से होते है मार्क्स कैल्कुलेट

NEET marks = (4 X कुल सही उत्तर) – (1 X कुल गलत उत्तर)

एक जैसी रैंक होने पर होता है टाई-ब्रेक

रिजल्ट जारी होने अगर दो या दो से ज्यादा कैंडिडेट्स के एस जैसे मार्क्स होने पर बायोलोजी में हाई मार्स्क के क्रम में टाई ब्रेकिंग किया जाता है। इसके बाद भी अगर टाई बनी रहती है, तो केमिस्ट्री में उच्च अंक टाई ब्रेकिंग के लिए माना जाता है। अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो कम से कम नेगेटिव मार्किंग हासिल करने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है। उसके बाद भी टाई होता तो कैंडिडेट को उनकी उम्र के आधार पर रैंक किया जाता है, और उम्र में बड़े कैंडिडेट को ऊपर पर रखा जाता है।

14 अक्टूबर को दोबारा हुई परीक्षा

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए कैंडिडेट्स के लिए 14 अक्टूबर को दोबारा NEET आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमित या कंटेनमेंट जोन के कारण परीक्षा से वंचित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के बाद 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाए।

Related posts

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन को मिली केंद्र की मंजूरी, हर साल नौकरी की परीक्षाएं देने वाले तीन करोड़ युवाओं को बड़ी राहत

News Blast

PSSSB Punjab Patwari Recruitment: पंजाब में पटवारी की निकली बंपर वैकेंसी, 1152 पदों पर अप्लाई के लिए देखें डिटेल्स

Admin

मध्यप्रदेश में छात्रों को राहत: स्कूल प्रबंधन जबरन फीस नहीं ले सकते; 6 समान किस्तों में 5 मार्च से 5 अगस्त 2021 तक जमा करने का विकल्प भी

Admin

टिप्पणी दें