May 4, 2024 : 2:02 PM
Breaking News
खेल

शाहरुख, आर्यन और सुहाना मैच देखने पहुंचे; बुमराह की बाउंसर से छूटा रसेल का पसीना, कप्तानी छोड़ने के बाद भी कार्तिक फेल

अबु धाबी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अबु धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम पूरी तरह हावी रही। कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन और पैट कमिंस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर से आंद्रे रसेल काफी परेशान हुए और अंत में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

वहीं, मैच से पहले टीम की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक इस मैच में भी फेल हुए और सिर्फ 4 रन ही बना सके। मैच के दौरान केकेआर के मालिक शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ मैच देखने पहुंचे। हालांकि, उनकी टीम को मुंबई के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए केकेआर की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक 8 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए।

अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए केकेआर की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक 8 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई के राहुल चाहर ने 2 बॉल पर केकेआर के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इनमें शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक के विकेट शामिल हैं।

मुंबई के राहुल चाहर ने 2 बॉल पर केकेआर के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इनमें शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक के विकेट शामिल हैं।

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर पर केकेआर के आंद्रे रसेल लड़खड़ा गए।

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर पर केकेआर के आंद्रे रसेल लड़खड़ा गए।

बुमराह ने बाउंसर पर आंद्रे रसेल को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

बुमराह ने बाउंसर पर आंद्रे रसेल को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने पैट कमिंस का आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद कमिंस ने शानदार फिफ्टी लगाई।

मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने पैट कमिंस का आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद कमिंस ने शानदार फिफ्टी लगाई।

कमिंस ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। वे 36 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कमिंस ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। वे 36 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कमिंस ने केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (39) के साथ छठवें विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 145 के पार पहुंचाया।

कमिंस ने केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (39) के साथ छठवें विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 145 के पार पहुंचाया।

मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 13वीं फिफ्टी लगाई और 78 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 13वीं फिफ्टी लगाई और 78 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

डिकॉक ने मुंबई के कप्तान राेहित शर्मा के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की।

डिकॉक ने मुंबई के कप्तान राेहित शर्मा के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की।

मैच के दौरान आर्यन और सुहाना खान। हालांकि, उनकी टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मैच के दौरान आर्यन और सुहाना खान। हालांकि, उनकी टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई के सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।

मुंबई के सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।

केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। वरुण के अलावा शिवम मावी को भी एक विकेट मिला।

केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। वरुण के अलावा शिवम मावी को भी एक विकेट मिला।

क्विंटन डिकॉक को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्विंटन डिकॉक को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

हार के बावजूद भवानी ने रचा इतिहास: बांस की स्टिक से तलवारबाजी की शुरुआत करने वाली भवानी ने ओलिंपिक में न सिर्फ हिस्सा लिया, एक मैच में जीत भी हासिल की

Admin

टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में बुरा बर्ताव?: भारतीय खिलाड़ी बोले- फैंस स्टेडियम जाएं और हम क्वारैंटाइन में रहें, यह जू में जानवरों जैसा बर्ताव

Admin

ओलिंपिक इवेंट- डाइविंग:यह खेल 29 में से 27 ओलिंपिक का हिस्सा रहा, इस बार 8 गोल्ड दांव पर; 57 साल से कोई भारतीय क्वालिफाई नहीं कर सका

News Blast

टिप्पणी दें