May 3, 2024 : 6:16 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

11 दिन में 12 हजार किमी. उड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली चिड़िया, वैज्ञानिकों का दावा; इसका आकार लड़ाकू विमान जैसा और लंबे-नुकीले पंख हवा में तेज उड़ने की क्षमता देते हैं

  • Hindi News
  • Happylife
  • Bar Tailed Godwit Bird Flight World Record Update | Know Everything About Jet Fighter Godwit

21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • माइग्रेशन पर रिसर्च करने वाली वैज्ञानिक ने चिड़िया के पिछले हिस्से में सैटेलाइट टैग लगाकर इसे ट्रैक किया
  • वैज्ञानिक का दावा, सफर के दौरान चिड़िया न तो कुछ खाया और न ही पानी पिया, वह लगातार उड़ती रही

बार-टेल्ड गॉडविट नाम की चिड़िया ने बिना रुके 12 हजार किलोमीटर की दूरी 11 दिन में पूरी की। चिड़िया ने यह दू्री अलास्का से न्यूजीलैंड के बीच तय करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस उसने न तो कुछ खाया और न ही पानी पिया।

सैटेलाइट टैग से ट्रैक की गई
चिड़िया को ट्रैक करने के लिए वैज्ञानिकों ने उसके शरीर के पिछले हिस्से पर सैटेलाइट टैग लगाया। माइग्रेशन पर रिसर्च करने वाली वैज्ञानिक डॉ. जेसी कॉन्कलिन कहती हैं, गॉडविट का शरीर लड़ाकू विमान जैसा है और लम्बे-नुकीले पंख उसे हवा में तेज उड़ने की क्षमता देते हैं।

उड़ान से पहले दो माह तक कीड़े और रोटी खाई
डॉ. जेसी कहती हैं, गॉडविट चिड़िया ने 16 सितम्बर को उड़ान भरी। उड़ने से पहले उसने दो महीने तक कीड़े और रोटी खाई। सफर के दौरान वह 88 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ी और 27 सितम्बर को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंची।

उड़ने पर यह शरीर सिकोड़ लेती है
वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब यह चिड़िया उड़ती है तो अपने शारीरिक अंगों को सिकोड़ लेती है, इस कारण जमीन के मुकाबले हवा में उड़ने पर इसका शरीर काफी छोटा हो जाता है। यही खूबी उड़ते समय काम आती है।

पिछला रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले अलास्का और न्यूजीलैंड के बीच 11,498 किलोमीटर की दूरी फीमेल शोरबर्ड ने 2007 में पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था। हाल ही में बने रिकॉर्ड के लिए 20 में 4 गॉडविट चिड़िया पिछले चुनी गई थीं।

230 से 450 ग्राम होता है इनका वजन
गॉडविट का वजन 230 से 450 ग्राम के बीच होता है। इसके पंखों की चौड़ाई 70 से 80 सेंटीमीटर होती है। एक वयस्क गॉडविट की लम्बाई 37 से 39 सेंटीमीटर के बीच होती है। चिड़ियाें की यह प्रजाति आमतौर पर अलास्का में पाई जाती है लेकिन माइग्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का रुख करती हैं।

Related posts

दोपहर में 12 से 4 बजे के बीच करनी चाहिए पितरों की पूजा, सुबह-शाम करें देवी-देवताओं का पूजन

News Blast

आज का जीवन मंत्र:जन्म लिया है तो मृत्यु भी आएगी और अकेले ही जाना पड़ेगा, इसलिए लालच और मोह से बचें

News Blast

9 राशियों के लिए दिन मेहनत का फल मिलने, आर्थिक स्थिति सुधरने का, 3 राशियों के लिए दिन कुछ ज्यादा परिश्रम करने का

News Blast

टिप्पणी दें