May 16, 2024 : 8:20 AM
Breaking News
बिज़नेस

टेक्नो ने भारत में केमन 16 स्मार्टफोन उतारा, बैटरी इतनी पावरफुल कि डेढ़ दिन तक कर सकते हैं कॉलिंग; जानिए कीमत और दूसरे फीचर्स

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tecno Camon 16 With 64 Megapixel Quad Rear Cameras Launched In India: Price Specifications

नई दिल्ली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इसे क्लाउड व्हाइट और प्यूरिस्ट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे

  • फोन में 64-मेगापिक्सल के क्वाड और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है
  • कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है

चीनी मोबाइल कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन केमन 16 लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा के साथ आएगा। वहीं, फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है। स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन और रियर पैनल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

टेक्नो केमन 16 की कीमत
भारतीय बाजार में इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। इसे क्लाउड व्हाइट और प्यूरिस्ट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे। फोन को फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। बता दें कि ये सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

टेक्नो केमन 16 का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड HiOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 6.8-इंच HD+ पंच होल डिस्पले दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G79 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है।
  • फोन में क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमर लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ फील्ड सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) लेंस दिया है। फोन में ऑटो आई फोकसिंग, वीडियो बोकेह, 2K QHD वीडियो सपोर्ट और प्रो फोटोग्राफी मोड जैसे नाइट पोर्ट्रेट, सुपर नाइट शॉट, मैक्रो, बॉडी शेपिंग मिलेंगे। इसके साथ, 10x जूम, स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 29 दिन है। वहीं, 34 घंटे कॉलिंग, 16 घंटे वेब ब्राउजिंग, 22 घंटे वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे गेम प्ले और 180 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Related posts

आईआरसीटीसी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रही है; लेकिन आपको अब पहले जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी

News Blast

टाटा ग्रुप के पास पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध, निवेश के लिए मौद्रिकरण की कोई योजना नहीं: एन चंद्रशेखरन

News Blast

कोरोनावायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे गहरी मंदी : विश्व बैंक

News Blast

टिप्पणी दें