May 15, 2024 : 7:50 PM
Breaking News
करीयर

IITs या IISC से करना है M.tech, तो आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है, लेट फीस के साथ 12 अक्टूबर तक का मौका, परीक्षा 5 फरवरी से होगी

  • Hindi News
  • Career
  • GATE 2021: Last Day To Apply, Chance Till 12 October With Late Fees, Exam Will Be From 5 February

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IITs या IISC से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन ( M.tech) कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली GATE परीक्षा देने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। हालांकि, लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। GATE 2021 परीक्षा देश भर के एग्जाम सेंटरों पर 5 से 7 फरवरी और 12 से 14 फरवरी को आयोजित होगी।

28 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन में बदलाव

GATE ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम ( GOAPS) 28 अक्टूबर से रीओपन होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। बदलाव करने के लिए पोर्टल 13 नवंबर तक खुला रहेगा।

ऐसे करें आवेदन

  1. ऑफिशियल वेबसाइट https://gate.iitb.ac.in/ विजिट करें
  2. GOAPS के विकल्प पर क्लिक करें
  3. डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करें
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके आवेदन करें
  5. फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
  6. अंत में फीस का ऑनलाइन भुगतान करें

एग्जाम फीस

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए ( प्रत्येक पेपर) एग्जाम फीस जमा करनी होगी। वहीं महिला कैंडिडेट्स और रिजर्व कैटेगरी के लिए एग्जाम फीस 750 रुपए रहेगी। विदेशी कैंडिडेट्स को 100 डॉलर एग्जाम फीस देनी होगी।

Related posts

ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों के लिए दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल थान सिंह ने शुरू की क्लास, बीते 10 साल से झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को दे रहे मुफ्त शिक्षा

News Blast

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 के लिए कल नोटिफिकेशन जारी करेगा UPSC, 20 दिसंबर को होनी है परीक्षा

News Blast

34 साल बाद बदली नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को ऐसे समझें… इसमें वो सबकुछ है, जो आपको और आपके बच्चों के लिए जानना जरूरी है

News Blast

टिप्पणी दें