May 1, 2024 : 2:22 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

इन फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S20 FE, जानें इसकी खूबियां और किस फोन से होगा मुकाबला

सैमसंग अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस सीरीज के तहत एक और फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज भारत में Samsung Galaxy S20 FE लॉन्च करेगी. ये फोन फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के मोबाइल का सस्ता वर्जन ही माना जा रहा है. इस फोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था. हालांकि भारत के अलावा इस फोन को 5G वेरिएंट में उतारा गया है. लेकिन भारत में इस फोन का सिर्फ 4G वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा. इसके 5G वेरिएंट की कीमत 50,000 के आस-पास है वहीं माना जा रहा है कि इसके 4G वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी.

Samsung Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशंस
Samsung के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 आधारित One UI 2.0 मिलेगा. फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है. फोन के 4जी वेरिएंट में Exynos 990 और 5जी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन में पांच कलर ऑप्शन दिए जाएंगे, जिनमें क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट शामिल है.

कैमरा
Samsung Galaxy S20 FE में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस है. वहीं 12 एमपी का सेकेंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 लेंस दिया गया है, जिसमें 123 मेगापिक्सल फिल्ड ऑफ व्यू (FoV) है. तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर है. सैमसंग गैलेक्सी S20 फैन एडिशन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जो कि ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, एनएफसी और यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

OnePlus 8 से होगा मुकाबला
Samsung Galaxy S20 FE सीधा मुकाबला वनप्लस 8 से होगी. वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. वनप्लस 8 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है.

OnePlus 8

₹ 41,999

OnePlus 8 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट April, 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Glass
डायमेंशन्स (एमएम) 160.2 x 72.9 x 8 mm
वजन (ग्राम) 180 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Li-Po 4300 mAh
रिमूवेबल बैटरी Non-removable
फास्ट चार्जिंग Fast charging 30W
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Onyx Black, Glacial Green, Interstellar Glow, Polar Silver
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड LTE
डिस्पले
टाइप Fluid AMOLED
साइज 6.55 inches
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, OxygenOS 10.0
प्रोसेसर Octa-core (1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैट Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयू Adreno 650
मैमोरी
रैम 8GB, 12GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइप No
एक्सपेंडेबल स्टोरेज No
कैमरा
रियर कैमरा 48 MP
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश Dual-LED flash
फ्रंट कैमरा 16 MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक No
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11
ब्लूटूथ Yes, 5.1
जीपीएस Yes
रेडियो No
यूएसबी 3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

ये भी पढ़ें

सिर्फ 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 6GB रैम वाला दमदार स्मार्टफोन, इस फोन को मिलेगी चुनौती

Poco C3 के लॉन्च से पहले कंपनी ने किया कीमत का खुलासा, इस फोन को देगा टक्कर

Related posts

Instagram ला रहा है नई सेफ्टी पॉलिसी, एडल्ट यूजर्स नहीं कर सकेंगे Minors को ऐप पर मैसेज

Admin

5G Smartphone Vivo V20 Pro Will Be Launched Today, Know What Will Be The Price Of The Phone

Admin

गूगल-एपल के कर्मचारी नाराज:सप्ताह में 3 दिन ऑफिस बुलाने की बात से दुखी हुए कर्मचारी, कुछ ने इस्तीफा तक दे दिया

News Blast

टिप्पणी दें