May 4, 2024 : 6:07 AM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स 39,600 और निफ्टी 11,600 के स्तर पर, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट, बजाज फाइनेंस का शेयर 4% नीचे

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 7 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 600 अंक ऊपर 39,574 पर और निफ्टी 159 अंक ऊपर 11,662 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.89% की गिरावट के साथ 217 अंक नीचे 11,291 पर बंद हुआ था

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बाजार में हल्की गिरावट के बाद खरीदारी लौटी है। बीएसई सेंसेक्स 35.03 अंक ऊपर 39,609.60 पर और निफ्टी 16.35 अंक ऊपर 11,678.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली है। बजाज फाइनेंस के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में बजाज फिनसर्व और बीपीसीएल के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। वहीं, बढ़ने वाले शेयरों में टाइटन और यूपीएल के शेयर शामिल हैं। दोनों में 2-2 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 1% ऊपर है। सुबह बीएसई 58.62 अंक ऊपर 39,633.19 पर और निफ्टी 16.85 अंक ऊपर 11,679.25 के स्तर पर खुला।

आरबीआई की बैठक

आज से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक शुरु होगी, जो 9 अक्टूबर तक चलेगी। बैठक के अंतिम दिन यानी 9 अक्टूबर को आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। खबर है कि बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है।

मंगलवार को बाजार का हाल

मंगलवार को बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 7% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 482 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। कल आईटी, मेटल और एफएमसीजी स्टॉक्स में हल्की गिरावट रही थी। अंत में बीएसई 600.87 अंक ऊपर 39,574.57 पर और निफ्टी 159.05 अंक ऊपर 11,662.40 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.34% की गिरावट के साथ 375.88 अंक नीचे 27,772.80 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.89% नीचे 11,291.30 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.40% की गिरावट के साथ 3,360.95 अंकों पर बंद हुआ था।

जबकि यूरोपियन शेयर मार्केट में भी मंगलवार को खरीदारी देखने को मिली। ब्रिटेन के FTSE, फ्रांस के CAC , जर्मनी DAX और रूस MICEX इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 72 अंकों की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% नीचे कारोबार कर रहा है।

09:31 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 13 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है, जबकि 17 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। बजाज फाइनेंस का शेयर 5% नीचे कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 58.62 अंक ऊपर 39,633.19 पर और निफ्टी 16.85 अंक ऊपर 11,679.25 के स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

Related posts

पंडित बिरजू महाराज ने कथक को एक नई पहचान दी थी

News Blast

वित्त वर्ष 2020 में ईपीएफ सब्सक्राइबर की संख्या 17.8 लाख घट कर 94.7 लाख रही, एक साल पहले 1.12 करोड़ थी- एसबीआई रिपोर्ट

News Blast

बेकॉन्स इंडस्ट्रीज और आईकेएफ पर जीडीआर के नियमों के उल्लंघन के मामले में सेबी ने 25 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई

News Blast

टिप्पणी दें