April 28, 2024 : 3:39 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुप्तेश्वर पांडेय बोले- बिहार में कहीं से भी चुनाव जीत सकता हूं, 14 सीट से ऑफर मिला; चुनाव आयोग हटाता तो बेइज्जती होती

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gupteshwar Pandey JDU Ticket Update: Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey On Election Commission Over Bihar Assembly Election 2020

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के मुताबिक, उन्होंने जीवनभर निष्पक्ष होकर नौकरी की है और वे करियर के आखिर में खुद पर कोई दाग नहीं लगने देना चाहते थे।

  • पांडेय ने कहा- वीआरएस को सुशांत सिंह मामले से जोड़ने की जरूरत नहीं
  • पूर्व डीजीपी ने कहा- मेरे खिलाफ इस तरह का माहौल बना दिया गया था कि निर्वाचन आयोग को मुझे हटाना पड़े

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को डीजीपी के पद से वीआरएस ले लिया। सरकार ने इसे मंजूर भी कर लिया। पांडेय के जदयू के टिकट से विधानसभा या फिर लोकसभा का उपचुनाव लड़ने की चर्चा है। हालांकि, पूर्व डीजीपी ने साफ तौर पर अब तक सियासी पारी पर कुछ साफ नहीं किया है। गुप्तेश्वर ने गुरुवार को कहा- बिहार की जनता मुझे पसंद करती है। मैं कहीं से भी चुनाव जीत सकता हूं। मुझे 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा है।

क्या राजनीतिक दल में शामिल होना गलत या अवैध है
मीडिया से बातचीत के दौरान जदयू में शामिल होने के सवाल पर गुप्तेश्वर ने कहा- क्या राजनीति करना या फिर किसी राजनीतिक दल में शामिल होना अवैध है? अभी इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। जल्द ही आप लोगों को अपने फैसले के बारे में बताऊंगा। मेरे वीआरएस को अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले से जोड़ने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि मैंने जो कुछ किया वह सही था।

बेदाग रहा करियर
एक सवाल के जवाब में गुप्तेश्वर ने कहा- मेरे खिलाफ रोज अफवाह उड़ाई जा रहीं थीं कि चुनाव लड़ने के लिए मैं इस्तीफा देने वाला हूं। मुझे विवादित बनाया जा रहा था। चुनाव सामने है। ऐसी स्थिति में अगर मैं चुनाव कराता, तो विपक्ष चुनाव आयोग से मेरी शिकायत करता। और अगर चुनाव आयोग मुझे हटा देता तो कितनी बेइज्जती होती। मेरा 34 साल का करियर बेदाग रहा है। करियर के आखिरी पड़ाव पर मैं इसमें दाग नहीं लगने दे सकता था। मेरे खिलाफ इस तरह का माहौल बना दिया गया था कि निर्वाचन आयोग को मुझे हटाना पड़े। मेरे खिलाफ साजिश हो रही थी। इसके चलते मैंने वीआरएस लेने का फैसला किया।

आप यह खबरें भी पढ़ सकते हैं….

भास्कर इंटरव्यू:बिहार के डीजीपी पद से वीआरएस ले चुके गुप्तेश्वर पांडे बोले- राजनीति में एंट्री पर एक-दो दिन में फैसला लूंगा

गुप्तेश्वर पांडेय लड़ सकते हैं चुनाव:सरकार ने मंजूर किया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का वीआरएस, बक्सर या भोजपुर से बनाए जा सकते हैं एनडीए के उम्मीदवार

0

Related posts

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं: देश के 90% जिलों में एक्टिव केस कम हुए, पिछले हफ्ते 70 जिलों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ी

Admin

चीन से तनाव के बीच आज मोदी करेंगे मन की बात, कोरोना से प्रभावित हो रही पढ़ाई और मानसून पर कर सकते हैं चर्चा

News Blast

अगले साल भारत में टेस्ला की एंट्री, एलन मस्क ने साेशल मीडिया के द्वारा दी जानकारी

News Blast

टिप्पणी दें