May 12, 2024 : 6:42 PM
Breaking News
बिज़नेस

चीन राष्ट्रीय हितों के लिए नुकसानदेह समझी जाने वाली विदेशी कंपनियों की सूची तैयार करेगा, सरकार ने इससे संबंधित नियम जारी किए

  • Hindi News
  • Business
  • China Will Prepare A List Of Foreign Companies Deemed To Be Harmful To National Interests The Government Issued Rules Related To This

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल अमेरिका में चीन की वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगने और हुआवेई टेक्नोलॉजी पर रोक लगाए जाने के बाद चीन ने सूची तैयार करने की बात कही थी, अभी तक हालांकि यह सूची बनी नहीं है

  • एपल, सिस्को सिस्टम्स और क्वालकॉम जैसी अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना सकता है चीन
  • चीन के सरकारी पत्र ग्लोबल टाइम्स ने बोइंग कंपनी के विमानों की खरीदारी रोके जाने की बात भी कही थी

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को संदिग्ध संस्थानों की अपनी प्रस्तावित सूची से संबंधित नियमावली जारी कर दी। मंत्रालय ने कहा कि इस सूची में उन विदेशी कंपनियों और व्यक्तियों के नाम होंगे, जो चीन की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा होंगे। पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा चीन की वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने और हुआवेई टेक्नोलॉजीज कंपनी पर रोक लगाए जाने के बाद चीन ने कहा था कि चीन के हितों के लिए खतरा समझी जाने वाली विदेशी कंपनियों को दंडित करने के लिए एक सूची तैयार करेगा। चीन ने अभी तक हालांकि सूची प्रकाशित नहीं की है।

अमेरिका में रविवार रात से वीचैट और टिकटॉप पर लगेगा प्रतिबंध

अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह रविवार रात से वीचैट और वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा देगा। इसके बाद अमेरिका में लोग चीनी नागरिकों के इन प्लेटफॉर्म्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। अमेरिका ने कहा है कि ये ऐप अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

चीन की कंपनियों के समझौतों को बाधित करने वाली विदेशी कंपनियों व व्यक्तियों को सूची में डाला जाएगा

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सूची में उन विदेशी कंपनियों और व्यक्तियों के नाम डाले जाएंगे, जो चीन में नॉर्मल मार्केट ट्रांजेक्शन का उल्लंघन करेंगे, चीन की कंपनियों के साथ होने वाले समझौते को बाधित करेंगे या चीन की कंपनियों के साथ पक्षपात करेंगे। मई में चीन के सरकारी टेब्लॉयड ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा था कि इस सूची में एपल, सिस्को सिस्टम्स और क्वालकॉम जैसी अमेरिकी कंपनियों को निशाना बनाया जाएगा और बोइंग कंपनी के विमानों की खरीदारी रोकी जाएगी।

चीन ने कहा कि सूची से राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी

मंत्रालय ने कहा कि इस सूची से राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। इससे एक वाजिब और मुक्त अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा। साथ ही इससे चीन की कंपनियों, अन्य संस्थानों और व्यक्तियों के हितों और वाजिब अधिकारों की सुरक्षा होगी।

विदेशी कंपनी अपने व्यवहार में सुधार करेगी, तो उसका नाम सूची से हटाया जा सकता है

मंत्रालय ने कहा कि सूची से संबंधित कार्यों के लिए एक प्रक्रिया तय की जाएगी और एक कार्यालय स्थापित किया जाएगा। चीन संदिग्ध के रूप में सूचीबद्ध विदेशी कंपनियों पर चीन के साथ आयात व निर्यात करने और चीन में निवेश करने पर रोक लगाएगा। सूचीबद्ध विदेशी कंपनियां यदि अपने व्यवहार में सुधार लाएगी और अपने कार्यों के परिणाम को खत्म करने के लिए कदम उठाएगी, तो उनके नाम को सूची से हटाया जा सकता है।

जिन देशों की सरकारें भारतीय कंपनियों से खरीदारी नहीं करतीं, वहां की कंपनियों से भारत सरकार भी खरीदारी नहीं करेगी

0

Related posts

ओला अपने यात्री और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी, 200 शहरों में दोबारा शुरू हुई सेवाएं

News Blast

नो कोस्ट EMI, कैशबैक और डिस्काउंट को देखकर शॉपिंग करने पर उठाना पड़ सकता है नुकसान, फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले इन्हे समझना है जरूरी

News Blast

ग्राहकों को धोखा नहीं दे पाएंगी टेलीकॉम कंपनियां, विज्ञापन में टैरिफ प्लान की देनी होगी स्पष्ट जानकारी

News Blast

टिप्पणी दें