May 15, 2024 : 8:14 PM
Breaking News
बिज़नेस

जून तिमाही में फ्यूचर इंटरप्राइजेज को 323 करोड़ रु. और फ्यूचर रिटेल को 562 करोड़ रु. का घाटा, रिलायंस रिटेल के साथ पिछले महीने हुई है डील

  • Hindi News
  • Business
  • Future Enterprises (Q1) Quarterly Results Update | Future Retail Net Loss Rs 323 Crores, Deal Signed With Reliance Retail Last Month

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल और होलसेल कारोबार को रिलायंस रिटेल को बेचने की घोषणा की है। रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के बीच यह डील 24,713 में फाइनल हुई है।

  • फ्यूचर इंटरप्राइजेज को ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 87.31% घटकर 179.39 करोड़ रुपए का हो गया है।

फ्यूचर ग्रुप की दो कंपनियां फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड और फ्यूचर रिटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। फ्यूचर इंटरप्राइजेज को इस तिमाही 322.92 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पहले सोमवार को फ्यूचर रिटेल ने भी जून तिमाही का नतीजा घोषित किया था। कंपनी को इस तिमाही 561.95 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसके अलावा 29 अगस्त को फ्यूचर ग्रुप ने अपनी रिटेल और होलसेल कारोबार को रिलायंस रिटेल को बेचने की एलान किया था। दोनों के बीच यह डील 24.7 हजार करोड़ रुपए में हुई है।

फ्यूचर इंटरप्राइजेज का तिमाही रिजल्ट

फ्यूचर इंटरप्राइजेज को 30 जून को समाप्त तिमाही में 322.92 करोड़ रुपए का कंसॉलीडेटेड घाटा हुआ है। जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 8.59 करोड़ रुपए का था। ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू में भी 87.31 प्रतिशत की गिरावट आई है। जो पिछले साल की 1414.73 करोड़ रुपए के मुकाबले इस तिमाही 179.39 करोड़ रुपए का हो गया है। कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही में कुल खर्च 1140.93 करोड़ रुपए के मुकाबले 639.27 करोड़ रुपए का रहा। यानी इस तिमाही कुल खर्च में 55.63 प्रतिशत की कमी आई है।

फ्यूचर रिटेल का तिमाही रिजल्ट

इससे पहले फ्यूचर रिटेल ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी को कुल 561.95 करोड़ रुपए का कंसॉलीडेटेड घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 159.24 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा कंपनी को ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू में भी 73.86 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल के 1358.11 करोड़ रुपए के मुकाबले इस तिमाही रेवेन्यू 1358.11 करोड़ रुपए का रहा।

कंपनी ने कहा कि कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को लगाया गया, जिससे कारोबार और तिमाही नतीजों पर विपरीत असर पड़ा है। हालांकि अनलॉक में मिलने वाली रियायतों से बिजनेस में ग्रोथ का अनुमान है।

रिटेल और होलसेल कारोबार

फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल और होलसेल कारोबार को रिलायंस रिटेल को बेचने की घोषणा की है। रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के बीच यह डील 24,713 में फाइनल हुई है। 29 अगस्त को जारी स्टेटमेंट के अनुसार डील के बाद ग्रुप का रिटेल और होलसेल कारोबार अब रिलायंस रिटेल का हिस्सा होंगी। इसमें एफबीबी, फूडहॉल, ईजीडे, नीलगिरीज, सेंट्रल फैक्ट्री और ब्रैंड फैक्ट्री शामिल हैं।

0

Related posts

चीन की कंपनी ने बनाई 20 लाख किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बैटरी; टेस्ला, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा के ईवी में होगा इस्तेमाल

News Blast

बांड्स, शेयर्स और FD के एवज में लिए गए कर्ज पर नहीं मिलेगा एक्स ग्रेशिया का फायदा

News Blast

टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 67,622 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहा

News Blast

टिप्पणी दें