May 16, 2024 : 10:20 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई 39,300 और निफ्टी 11,600 के स्तर पर बंद, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स में भी रही तेजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 4% का उछाल

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 16 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 16 लाख करोड़ रुपए के स्तर को टच किया।
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए के स्तर के पार पहुंच गया है।

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला था।

आज रियल्टी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी रही। निफ्टी में डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4-4 फीसदी ऊपर बंद। इसके अलावा रियल्टी स्टॉक डीएलएफ का शेयर भी 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी की गिरावट रही। जबकि एक्सिस बैंक और एसबीआई का शेयर 1-1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप

स्टॉक में तेजी के चलते बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 16 लाख करोड़ रुपए के स्तर को छुआ। कंपनी का शेयर भी सुबह 2 फीसदी के ऊपर कारोबार कर रहा था। इस दौरान शेयर ने अपना न्यू हाई 2368.8 बनाया। बीएसई में स्टॉक 2323.85 पर बंद हुआ।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 287.72 अंक ऊपर 39,044.35 पर और निफ्टी 81.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ था। मंगलवार को फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा फार्मा स्टॉक सिप्ला भी 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव बढ़त (%)
डॉ. रेड्डीज 4,639.60 4.44
महिंद्रा एंड महिंद्रा 638.05 4.01
हिंडाल्को 183.65 3.90
बजाज ऑटो 3,040.65 3.52
ब्रिटानिया 3,848.00 3.05

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव गिरावट (%)
इंडसइंड बैंक 620.75 2.00
एनटीपीसी 89.60 1.65
भारती इंफ्राटेल 200.20 1.14
एसबीआई 198.00 1.07
एक्सिस बैंक 444.95 1.02

बीएसई पर करीब 44 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,937 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,418 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,315 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 161 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 60 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 282 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 234 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.27 अंक ऊपर 27,995.60 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.43 फीसदी बढ़त के साथ 161.11 अंक ऊपर 11,438.90 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी भी 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 17.66 पॉइंट ऊपर 3,401.20 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 7.61 अंक नीचे 3,288.07 पर बंद हुआ था। यूके, इटली और फ्रांस का बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,18,034 हो गई है। इनमें 9,96,122 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 39,39,111 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 82,091 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,724,782 हो चुकी है। इनमें 939,181 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200,197 हो चुकी है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ।

03:30 PM क्लिस ग्रुप (Clix Group) के साथ मर्जर के लिए म्यूचुअल ड्यू डिलिजेंस (बहीखातों की जांच) पूरा होने की खबर के बाद लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

01: 57 PM बीएसई 197.70 अंक ऊपर 39,242.05 पर और निफ्टी 62.45 अंक ऊपर 11,584.25 पर कारोबार कर रहा है।

11:49 AM बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 2.37 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

11:46 AM बीएसई 70.49 अंक ऊपर 39,114.84 पर और निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 11,542.80 पर कारोबार कर रहा है।

09:55 AM निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी तक की बढ़त है। प्रेस्टिज के शेयर में 3 फीसदी तक की बढ़त है।

09:45 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल 10 में से 8 बैंकों के शेयरों में गिरावट और 2 में बढ़त है। एक्सिस बैंक के शेयर में 1.20 फीसदी की गिरावट है।

लॉकडाउन के दौरान एटीएम फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी बेस्ड एटीएम कैश विद्ड्राल सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है। यह सुविधा देश भर के सभी एसबीआई एटीएम पर 18 सितंबर से लागू होगी।

09:40 AM 13 बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है।

09:34 AM निफ्टी फार्मा इंडेक्स में हल्की बढ़त है। सबसे ज्यादा बायोकॉन के शेयर में 2.86 फीसदी की बढ़त है।

09:30 AM निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.38 फीसदी की बढ़त है। टाटा मोटर्स के शेयर में 2.63 फीसदी की बढ़त है।

आईपीओ बाजार सितंबर में धूम मचा रहा है। ग्रे मार्केट में भी आईपीओ के लिए अच्छी खासी डील हो रही है। कैम्स का आईपीओ अभी आया नहीं, लेकिन ग्रे मार्केट में इस पर अभी से 325 से 350 रुपए का प्रीमियम चल रहा है। जबकि गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होनेवाले हैप्पिएस्ट माइंड के लिए 130 से 140 रुपए तक का प्रीमियम चल रहा है।

09:26 AM बीएसई में शामिल 30 में 16 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 14 में गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.21 फीसदी की बढ़त है।

09:15 AM बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला।

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

वेस्पा ने उतारा प्रीमियम स्कूटर तो टाटा लेकर आई सनरूफ से लैस नेक्सन का सस्ता वैरिएंट, शाओमी-टेक्नो के सस्ते स्मार्टफोन समेत कॉम्पैक का पहला प्रीमियम टीवी भी बाजार में

News Blast

30 जून तक पीपीएफ अकाउंट में जमा करें न्यूनतम राशि, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

News Blast

फिक्स्ड डिपॉजिट अब नहीं रहा फायदे का सौदा, शॉर्ट टर्म बैंक एफडी में सेविंग अकाउंट से भी कम मिल रहा ब्याज

News Blast

टिप्पणी दें