February 8, 2025 : 6:05 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पहले उसके बारे में पूरा ज्ञान हासिल करना जरूरी है, तभी मिल सकती है सफलता

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक नए शिष्य ने गुरु से कहा कि मुझे भी आपकी तरह ही जल्दी से जल्दी दूसरों का गुरु बनना है, मेरी ये इच्छा कैसे पूरी हो सकती है

अगर हम कोई लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें पूरी तैयारी करनी होती है। लक्ष्य से जुड़ी पूरी जानकारी के साथ ही धैर्य और कड़ी मेहनत भी जरूरी है। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार पुराने समय में एक आश्रम में गुरु अपने कई शिष्यों के साथ रह रहे थे। सभी शिष्य अपने गुरु का सम्मान करते थे और उनकी हर आज्ञा का पालन करते थे। एक दिन आश्रम में नया शिष्य आया।

नए शिष्य ने देखा कि सभी गुरु का बहुत सम्मान करते हैं। गुरु की हर बात मानते हैं। उसने संत से कहा कि गुरुजी मैं आपकी तरह ही जल्दी से जल्दी गुरु बनना चाहता हूं, मैं भी चाहता हूं कि मेरे कई शिष्य हों और मुझे से आपकी तरही ही मान-सम्मान मिले।

गुरु शिष्य की पूरी बात सुनी और कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए तुम्हें कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करना होगी, धैर्य बनाए रखना होगा, ज्ञान हासिल करना होगा, तभी तुम्हें सफलता मिल सकती है। कठिन साधना के बाद ही अपनी योग्यता से तुम्हारी ये इच्छा पूरी हो सकती है।

शिष्य ने पूछा कि मुझे इंतजार क्यों करना पड़ेगा? मैं आज से ही शिष्यों को ज्ञान क्यों नहीं दे सकता? इसके बाद गुरु ने शिष्य को तख्त से नीचे खड़े होने के लिए कहा और गुरु स्वयं तख्त पर खड़े हो गए। इसके बाद गुरु ने शिष्य से कहा कि जरा मुझे ऊपर वाले तख्त पर पहुंचा दो।

गुरु की बात सुनकर शिष्य ने कहा कि गुरुजी, मैं खुद नीचे खड़ा हूं तो आपको ऊपर कैसे पहुंचा सकता हूं? इसके लिए तो मुझे भी ऊपर आना होगा। गुरु ने हंसते हुए कहा कि ठीक इसी तरह अगर तुम किसी शिष्य को ऊपर उठाना चाहते हो तो पहले तुम्हें खुद का स्तर भी ऊंचा करना होगा। तभी तुम अच्छे गुरु बन सकते हो। इसके लिए तुम्हें अपना ज्ञान बढ़ाना होगा। सही-गलत की समझ विकसित करनी होगी। गुरु की ये बातें शिष्य को समझ आ गई।

प्रसंग की सीख

इस प्रसंग की सीख यह है कि लक्ष्य कोई भी हो, उसमें सफलता तभी मिल सकती है, जब हमारे पास पर्याप्त जानकारी हो, धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ ही सही समय का भी इंतजार करना चाहिए।

0

Related posts

लिवर को डैमेज कर रहा कोरोना:हेपेटाइटिस के मरीजों में कोरोना का संक्रमण हुआ तो मौत का खतरा बढ़ता है, एक्सपर्ट से जानिए कोविड के दौर में इस बीमारी से कैसे बचें

News Blast

श्रीकृष्ण और कुंती का प्रसंग, जीवन में दुखों का भी है महत्व, कुंती ने श्रीकृष्ण से उपहार में मांगे थे दुख

News Blast

लॉकडाउन का पालन कराने सफेद पोशाक में निकले ‘भूत’, रात में प्रशासन ने मोहल्ले में बैठाए ‘पोकॉन्ग’ यह प्रैंक करके लोगों को घर भेजते हैं

News Blast

टिप्पणी दें