May 15, 2024 : 5:44 AM
Breaking News
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन समेत 7 रसूखदारों के अवैध निर्माण को बिना कार्रवाई के कर दिया नियमित, मनीष मल्होत्रा को नोटिस भेज हफ्तेभर में मांगा जवाब

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Illegal Construction Of 7 People, Including Amitabh Bachchan, Regularized Without Action, Sent Notice To Manish Malhotra, Sought Reply Within A Week

अमित कर्ण, मुंबई16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर में सिर्फ एक दिन के नोटिस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर बीएमसी सुर्खियों में है। वहीं दूसरी तरफ उसने अमिताभ बच्चन समेत 7 रसूखदारों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई को महीनों तक लटकाए रखने के बाद नियमित कर दिया था। जिसका खुलासा दक्षिण मनपा द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को भेजे एक पत्र के जरिए हुआ है। उधर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी बीएमसी ने एक नोटिस भेजा है।

जानकारी के मुताबिक गोरेगांव पूर्व में 7 बंगले हैं। जिन्हें लेकर अमिताभ बच्चन, राजकुमार हिरानी, ओबेरॉय रियालिटी, पंकज बलानी, हरेश खंडेलवाल, संजय व्यास और हरेश जगतानी ऐसे 7 लोगों को मंजूर प्लान में पाई गई अनियमितता को पहले जैसा करने के लिए 7 दिसंबर 2016 में नोटिस भेजा गया था। लेकिन कानूनी प्रक्रिया मई 2017 तक चलती रही।

आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर नियमित करवाया निर्माण

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को भेजे पत्र में दक्षिण मनपा वॉर्ड कार्यालय के पद निर्देशित अधिकारी और सहायक अभियंता ने बताया कि अमिताभ बच्चन और अन्य लोगों को अवैध निर्माण को लेकर MRTP 53(1) कानून के तहत नोटिस जारी दिया गया था। उसके बाद उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए अवैध निर्माण को नियमित करवा लिया।

जानबूझकर नहीं तोड़े अवैध निर्माण

आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल करने वाले अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री और मनपा आयुक्त को पत्र भेजकर एमआरटीपी कानून के तहत कारवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद गलगली का आरोप है कि मनपा ने जानबूझकर MRTP प्रक्रिया को धीमी कर दिया और इन अवैध निर्माणों को नियमित कर दिया।

मनीष मल्होत्रा को दिया हफ्तेभर का वक्त

उधर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी हाल ही में बीएमसी ने नोटिस भेजा है। उन्हें अपने घर में गैरकानूनी परिवर्तन करने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बीएमसी का आरोप है कि मनीष मल्होत्रा ने अपने घर के फर्स्ट फ्लोर को बिना किसी सूचना दिए ऑफिस में तब्दील किया। बीएमसी ने यह नोटिस 7 सितंबर को जारी किया है और मनीष मल्होत्रा को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है।

बीएमसी पर लगा भेदभाव का आरोप

बीएमसी ने कंगना और मनीष मल्होत्रा दोनों को अलग-अलग समयावधि के नोटिस जारी किए। जहां मनीष मल्होत्रा को 351(1) के तहत 7 दिनों की मोहलत दी गई है वहीं कंगना को 354 के तहत केवल 1 दिन की मोहलत दी गई थी। जिसके बाद बीएमसी पर पक्षपात करने का आरोप लग रहे हैं।

0

Related posts

जनवरी 2021 में अनुष्का विराट के घर आएगा नन्हा मेहमान, आलिया भट्ट, वरुण धवन से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई

News Blast

लव रंजन और इम्तियाज अली स्टाइल की रोम-कॉम फिल्म बनाने की नाकाम कोशिश, यामी गौतम का किरदार है बेहद कन्फ्यूज्ड

News Blast

देशद्रोह के केस में एक्ट्रेस से 26 अक्टूबर को होगी पूछताछ, बहन रंगोली को भी किया गया तलब; भाई की शादी के लिए दोनों हिमाचल में हैं

News Blast

टिप्पणी दें