May 4, 2024 : 5:39 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

7 दिन तक रेगिस्तान में 100 किमी का सफर तय करके अपने मालिक के वापस पहुंचा ऊंट, 9 महीने पहले इसे बेच दिया गया था 

  • Hindi News
  • Happylife
  • Loyal Camel Walks 100 Km Through Desert To Return To Previous Owners After Being Sold

2 महीने पहले

इस घटना के बाद किसान दंपती ने ऊंट को मंगोलिया के परम्परागत स्कार्फ ‘हाडा’ से सजाया। ये स्कार्फ उसी की गर्दन में बांधा जाता है जिसे परिवार का सदस्य माना जाता है।

  • चीन के मंगोलिया का मामला, बूढ़ा होने की वजह से ऊंट को अक्टूबर में बेच दिया गया था
  • रेगिस्तान में वापसी के दौरान एक चारवाहे की नजर ऊंट पर पड़ी जिसने इसे मालिक तक पहुंचाया

जानवर अपने मालिक से कितना प्यार करते हैं इसका एक उदाहरण चीन के मंगोलिया में दिखा। कहानी एक बुजुर्ग ऊंट की है, जिसे 9 महीने पहले बेचा गया था, लेकिन ऊंट का मन अपने नए मालिक के यहां नहीं लगा। 9 महीने बाद उसने वापसी की और 7 दिन तक सड़क और रेगिस्तान के रास्ते 100 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करके अपने पुराने मालिक के पास पहुंच गया। जब ऊंट वहां पहुंचा तो उसके शरीर पर घाव के निशान थे, वह बेहद थका हुआ था। 

एक चरवाहे ने उसे मालिक तक पहुंचाया
ऊंट जब रेगिस्तान से गुजर रहा था, तब एक चरवाहे की उस पर नजर पड़ी जो उसे पहले से पहचानता था। वह ऊंट को लेकर उसके पुराने मालिक के पास पहुंचा। 

किसान की पत्नी का कहना है, इस ऊंट को हमने अपने यहां से एक मादा ऊंट देकर वापस खरीदा।

किसान की पत्नी का कहना है, इस ऊंट को हमने अपने यहां से एक मादा ऊंट देकर वापस खरीदा।

मालिक की आंखों में आंसू थे
स्थानीय अखबार बयां नूर के मुताबिक, यह मामला बयांन्नूर शहर का है। जब ऊंट लौटा तो उसके मालिक की आंखों में आंसू थे। पशु पालने वाले किसान दंपती का कहना है, ऊंट काफी बुजुर्ग था, इसलिए इसे अक्टूबर में बेचा गया था, लेकिन यह हम लोगों से बेहद प्यार करता है इसलिए लौट आया। 

मालिक ने अपने ही ऊंट को वापस खरीदा
रिपोर्ट के मुताबिक, ऊंट पेड़-झाड़ियों के बीच, हाईवे और रेगिस्तान से होते हुए मालिक के पास पहुंचा, इसलिए उसकी पीठ पर काफी खरोंच और घाव थे। मालिक टीमर को ऊंट की तकलीफों से भरी यात्रा का पता चलने के बाद उसने इसे वापस खरीदा लिया। टीमर ने पिछले खरीदार को इसके बदले दूसरी मादा ऊंट दी। 

ऊंट पेड़-झाड़ियों के बीच, हाईवे और रेगिस्तान से होते हुए मालिक के पास पहुंचा, इसलिए उसकी पीठ पर काफी खरोंच और घाव थे।

ऊंट पेड़-झाड़ियों के बीच, हाईवे और रेगिस्तान से होते हुए मालिक के पास पहुंचा, इसलिए उसकी पीठ पर काफी खरोंच और घाव थे।

ऊंट को परिवार का सदस्य घोषित किया

इस घटना के बाद किसान दंपती ने ऊंट को मंगोलिया के परम्परागत स्कार्फ ‘हाडा’ से सजाया। ये स्कार्फ उसी की गर्दन में बांधा जाता है जिसे परिवार का सदस्य माना जाता है। किसान दंपती का कहना है कि वे अब इसे कभी नहीं बेचना चाहेंगे, क्योंकि यह घर के सदस्य जैसा है।

अपने पुराने मालिक को पाकर ऊंट की आंखों में भी आंसू छलक पड़े।

अपने पुराने मालिक को पाकर ऊंट की आंखों में भी आंसू छलक पड़े।

0

Related posts

भीम से पराजित होने के बाद घायल दुर्योधन ने श्रीकृष्ण को बताईं तीन गलतियां

News Blast

हलहारिणी अमावस्या 9 को: इस दिन हल की पूजा करने और पेड़-पौधे लगाने से बढ़ती है सुख-समृद्धि

Admin

ग्लोबल वार्मिंग से घटेंगे डेंगू के मामले:गर्मी बढ़ने पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर सुस्त पड़ जाते है, ये न उड़ पाते हैं और न संक्रमित करने लायक बचते हैं; अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा

News Blast

टिप्पणी दें