May 4, 2024 : 2:52 AM
Breaking News
MP UP ,CG

एक ही दिन में सबसे ज्यादा 312 नए संक्रमित, टीआई समेत पूरा परिवार पॉजिटिव, 192 अलग-अलग क्षेत्रों में मरीज मिले

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 312 New Infected In A Single Day, Now The Largest Figure, Entire Family Corona Infected, Including TI

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में पहली बार एक दिन में कोराेना संक्रमितों का आंकड़ा 318 तक पहुंच गया है।

  • जिले में 15764 लोग संक्रमित, 438 की मौत हुई, अब तक 10949 मरीज ठीक होकर घर गए
  • 7 सितंबर को 295, 9 सितंबर को 287, 4 सिंतबर को 284 और 6 सितंबर को 279 मरीज मिले

इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पूरे कोरोनाकाल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बुधवार देर रात सामने आया। पहली बार एक दिन में मरीजों का आंकड़ा 300 के पार हुआ। नए संक्रमित 318 मिले, जबकि पांच की मौत भी हुई है। ये संक्रमित 192 अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं। इनमें 15 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण फैला है।

सुखलिया एक बार फिर से सबसे संक्रमित क्षेत्रों की सूची में टॉप पर है। यहां 11 मरीज मिले। एक बार फिर से पुलिस अधिकारी इसकी चपेट में आए हैं। सुखलिया क्षेत्र में रहने वाले टीआई समेत उनका चार लोगों का पूरा परिवार पॉजिटिव आया। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिले में अब तक 15764 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 438 की मौत हो चुकी है।

15 नए संक्रमित क्षेत्र, चार अस्पतालों में 11 मरीज मिले
पहली बार संक्रमित की लिस्ट में आए अपोलो अस्पताल में तीन मरीज मिले हैं। इसके अलावा चोइथराम अस्पताल में 4, इंडेक्स अस्पताल तीन और स्वाध्याय अस्पताल में एक मरीज मिला है। अन्य नए संक्रमितों की लिस्ट में स्वास्थ्य नगर, ईशा एवेन्यू, एस एस इनफिनिटीज, पटेल बाग कॉलोनी, जजेस एनक्लेव, रमन नगर, पंत विद्या कॉलोनी, हाईलैंड पॉर्क कॉलोनी, सिल्वर सिटी, थिरुमाला प्राइड, सिंगल विहार महू, हरसिद्धी नगर, सुपर पैलेस कॉलोनी

सुखलिया सबसे संक्रमित क्षेत्र
बुधवार रात आई संक्रमितों की लिस्ट में एक बार फिर से कोरोना का सेंटर सुखलिया ही बनता दिखा। यहां 11 संक्रमित सामने आए हैं। सुदामा नगर में 7 तो खातीपुरा में छह संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा गांधी नगर में 6, नंदानगर, अग्रवाल नगर में 5- 5 मरीज मिले। कृष्णा कुंज, बिचौली मर्दाना, चोइथराम अस्पताल, बाणगंगा, साउथ तुकोगंज, केंट एरिया महू, स्कीम नंबर -71, विजय नगर और नेहरू नगर में 4-4 मरीज मिले। इसके अलावा छावनी, नूरानी नगर, मूसाखेड़ी, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, एमआईजी, भागीरथपुरा, लुनियापुरा महू, सरदेव नगर, महादेव तोतला नगर, सन सिटी, राधा गाेविंद का बगीचा, अपोलो अस्पताल में तीन-तीन मरीज मिले।

करीब ढाई लाख लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई
बुधवार देर रात 3245 सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट आई। इनमें 312 संक्रमित पाए गए, जबकि 2888 निगेटिव आए। 44 जहां रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, एक सैंपल रिजेक्ट हुआ। जिले में अब तक 2 लाख 42 हजार 65 सैंपलाें की जांच की जा चुकी है। इसमें 15764 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 438 की मौत हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि जिले में लगातार एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं। अभी 4377 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी बीच राहत की बात यह है कि 10 हजार 940 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आईसीयू बेड की कमी

अरबिंदो कोविड अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती के लिए मारामारी मची है। ऑक्सीजन बेड आसानी से उपलब्ध है, लेकिन हाई डिपेंडेंस यूनिट (एचडीयू) और आईसीयू में जगह मिलने में परेशानी आ रही है। बड़े अस्पतालों में जगह के लिए वेटिंग चल ही है। बेड के लिए नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित हर विभाग से फोन आ रहे हैं। आमजन भी फोन से ही बेड उपलब्धता की जानकारी जुटा रहा है।

अस्पतालों में कुल 536 आईसीयू बेड

सरकारी और निजी अस्पतालों के आईसीयू में कुल 536 बेड हैं, जिनमें से 164 खाली हैं। इनमें ज्यादातर सरकारी अस्पतालों के ही बेड हैं। वहीं, एचडीयू के 580 बेड हैं, जिनमें से 369 खाली हैं, लेकिन इसमें सरकारी अस्पताल की संख्या ज्यादा है। बीते दो-तीन दिन से कई अस्पतालों में बेड के लिए उहापोह मची है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग कुल सवा पांच सौ बेड की आईसीयू क्षमता को बढ़ाकर एक हजार करने की तैयारियों में जुट गया है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार कहते हैं कि बेड की उपलब्धता कम नहीं है, लेकिन आईसीयू बेड में परेशानी आ रही है। हमारे पास 29 अस्पताल हैं। जहां बेड खाली होते हैं, वहां उपलब्ध करवा देते हैं।

0

Related posts

योगी ने टीम-11 की बैठक में भर्तियों की समीक्षा की, कहा- पारदर्शी तरीके से 6 माह में बांटे जाएं नियुक्ति पत्र

News Blast

विद्यार्थियों के कॅरियर के लिए होगी ऑनलाइन काउंसलिंग

News Blast

MP में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ी, पहले पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश होगी; 8 जुलाई से भोपाल-इंदौर में भी बरसेगा पानी

News Blast

टिप्पणी दें