April 28, 2024 : 5:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG

24 घंटे में 5716 मरीज बढ़े तो 4 हजार से अधिक लोग हुए डिस्चार्ज, लखनऊ में सपा कार्यालय दो दिन रहेगा बंद

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Uttar Pradesh Coronavirus News | UP District Coronavirus (Covid 19) Cases Cross 241439 | 5716 People Found Infected Today In Last 24 Hours

लखनऊ15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम योगी ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं।

  • 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई
  • अब तक 1,81,364 मरीज ठीक हो चुके हैं

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो रहे हैं। बुधवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 5,716 नए केस बढ़े। इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56,459 हो गई है। 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि इस अवधि में 4,687 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक 1,81,364 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार को प्रदेश में 1,36,240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59,13,584 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक 2,41,439 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सीएम योगी ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

इन जिलों में सामने आए नए केस
लखनऊ में 720, कानपुर नगर में 387, प्रयागराज में 354, गोरखपुर में 259, वाराणसी में 242, गाजियाबाद में 122, गौतमबुद्धनगर में 142, बरेली में 125, मुरादाबाद में 126, अलीगढ़ में 138, झांसी में 40, मेरठ में 144, सहारनपुर में 120, बलिया में 55, देवरिया में 51, बाराबंकी में 70, जौनपुर में 59, अयोध्या में 83, रामपुर में 68, शाहजहांपुर 181, कुशीनगर में 57, आजमगढ़ में 50, आगरा में 84, महाराजगंज में 97, गाजीपुर में 38, हरदोई में 48, गोंडा में 41, लखीमपुर खीरी में 60, बस्ती में 33, मथुरा में 123, बुलंदशहर में 57, पीलीभीत में 57, सिद्धार्थनगर में 30, मुजफ्फरनगर में 78, उन्नाव में 46, इटावा में 54, सीतापुर में 50, बहराइच में 31, सुल्तानपुर में 30, चंदौली में 44, संत कबीरनगर में 20, प्रतापगढ़ में 47, बिजनौर में 56, हापुड़ में 34, अमरोहा में 39, कन्नौज में 21, मिर्जापुर में 27, सोनभद्र में 27, संभल में 10, फिरोजाबाद में 75, बदायूं में 32, मैनपुरी में 31, मऊ में 26, रायबरेली में 43, ललितपुर में 31, जालौन में 42, फर्रुखाबाद में 28, फतेहपुर में 26, अमेठी में 79, औरैया में 41, कानपुर देहात में 61, शामली में 49, भदोही में 04, बलरामपुर में 19, एटा में 37, कौशांबी में 11, बांदा में 53, बागपत में 09, कासगंज में 37, अंबेडकरनगर में 22, श्रावस्ती में 27, चित्रकूट में 22, हमीरपुर में 06, हाथरस में 17, महोबा में 13 रोगी सामने आए हैं।

लखनऊ में सर्वाधिक 11 मरीजों की मौत

लखनऊ में 11, कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में 05, प्रयागराज में 04, शाहजहांपुर, पीलीभीत, उन्नाव में 03-03, बरेली, झांसी, मेरठ, ललितपुर, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, हरदोई, मथुरा देवरिया में 02-02, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, सिद्धार्थनगर, इटावा, बहराइच, चंदौली, मिर्जापुर, बदायूं, मैनपुरी, मऊ, भदोही, बलरामपुर, गाजीपुर में 01-01 रोगियों की मौत हुई है।

राज्य में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मिले केस 5716
24 घंटे में डिस्चार्ज मरीज 4687
अब तक कुल डिस्चार्ज मरीज 181364
24 घंटे में मौत 75
अब तक कुल मौत 3616
एक्टिव केस 56459

सपा कार्यालय दो दिन रहेगा बंद

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई। जिसमें कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि कितने लोग संक्रमित मिले, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। ऐसे में सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा।

0

Related posts

सड़क पर मनचले का हंगामा: मनचले ने सड़क पर महिला का हाथ पकड़ा, विरोध करने पर सिर में पत्थर मारा, फाड़ दिए कपड़े

Admin

कोरोना की तीसरी लहर पर दो बड़े वैज्ञानिक बंटे:ICMR ने कहा- अगले तीन हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर, रोज एक लाख मरीज मिलेंगे; IIT प्रोफेसर बोले- हर्ड इम्युनिटी के नजदीक भारत, डरने की जरूरत नहीं

News Blast

Uttar Pradesh Barabanki BJP Leader LIVE CCTV Footage; Liquor Shop Sales Man Beaten UP | बाराबंकी में शराब की दुकान पर भाजपा नेता का हुड़दंग, उधारी देने से मना करने पर सेल्समैन को पीटा

Admin

टिप्पणी दें