April 26, 2024 : 3:05 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

घर के अंदर घरवालों से ही कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा, हर 10 में से एक मामला ऐसा निकल रहा

  • Hindi News
  • Happylife
  • South Korea Coronavirus Latest Research: Risk Of Spreading COVID Infection From People At Home

सियोलएक महीने पहले

  • दक्षिण कोरिया में कोरोना के 5706 मरीजों पर रिसर्च की गई, इसमें कहा गया- संक्रमण फैलने के मामले में उम्र एक अहम फैक्टर

बाहरी लोगों के मुकाबले घर के लोगों से ही घर में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। यह दावा साउथ कोरिया के महामारी विशेषज्ञों ने अपनी रिसर्च में किया है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक, हर 10 में से एक कोरोना के मामले में परिवार के सदस्य ही कैरियर के रूप में सामने आए हैं।

रिसर्च कोरोना के 5706 मरीजों पर की गई। रिसर्चर्स के मुताबिक, अगर घर में कोई कोरोना का मरीज है तो 10 से 19 साल का किशोर या युवा 10 दिन के अंदर संक्रमित पाया गया। 

संक्रमण में उम्र का फैक्टर सबसे अहम

रिसर्चर्स के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में उम्र का रोल अहम है। घर में अगर कोरोना का पहला मामला टीनएजर्स या 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में सामने आता है तो संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। साउथ कोरिया के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर जियॉन्ग यून-केयॉन्ग के मुताबिक, इस उम्र के लोगों से परिवार के सदस्यों का सम्पर्क ज्यादा होता है। 

9 साल से कम के बच्चों में खतरा कम

रिसर्चर्स डॉ. चो यूंग-जून के मुताबिक, वयस्कों के मुकाबले 9 साल या इससे कम उम्र के बच्चों में खतरा कम है। ऐसे ज्यादातर बच्चों में कोरोना के एसिम्प्टोमैटिक मामले सामने आने का खतरा है। इसलिए कई बार लक्षणों के आधार पर पहचान करना मुश्किल होता है। रिसर्च के दौरान यह बात साबित भी हुई है। 

20 जनवरी से 27 मार्च के बीच हुई रिसर्च

रिसर्च 20 जनवरी से लेकर 27 मार्च के बीच की गई है। इस दौरान साउथ कोरिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े और पीक पर पहुंचे। सोमवार को यहां कोरोना के 45 नए मामले सामने आए। साउथ कोरिया में अब तक कोरोना के 13,816 मामले सामने आ चुके हैं और 296 मौतें हुईं हैं।

0

Related posts

पत्रकार कमाल ख़ान नहीं रहे

News Blast

आज का जीवन मंत्र: युवाओं के साथ समानता और सम्मान के साथ बात करेंगे तो वे भी बेस्ट रिजल्ट देंगे

Admin

गुरुवार को नौकरी के मामले में हानि हो सकती है, पदोन्नति का मामला अटक सकता है

News Blast

टिप्पणी दें