April 26, 2024 : 2:03 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

1 मिनट में 200 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने वाला स्मार्ट हेलमेट, मुंबई में इससे जांच शुरू की गई

  • Hindi News
  • Happylife
  • Smart Helmets To Screen For Coronavirus Deploys In Mumbai And Pune Thermal Screening By Smart Helmet

एक महीने पहले

  • मुम्बई के कंटेनमेंट जोन में स्मार्ट हेलमेट से हो रही थर्मल स्क्रीनिंग, लक्ष्य मिशन जीरो की ओर बढ़ रहे कदम
  • मुंबई में कोविड-19 के 995 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हुई

कोरोना के मामले रोकने के लिए मुम्बई के कई इलाकों में स्मार्ट हेलमेट से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे कम समय में बड़ी तादाद में स्क्रीनिंग करने में मदद मिल रही है। इसके जरिए एक मिनट में 200 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकती है। स्क्रीनिंग के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि किसी के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक तो नहीं क्योंकि बुखार आना भी कोरोना एक लक्षण है। 

हेलमेट में यूजर का डाटा भेजकर अलर्ट करता है

हेलमेट में यूजर का डाटा भेजकर अलर्ट करता है

ऐसे काम करता है हेलमेट
यह हेलमेट एक साथ कई लोगों को डाटा उपलब्ध करता है। हेलमेट को स्मार्टवॉच से जोड़ा गया है। जैसे ही इसके कैमरे की नजर इंसान पर पड़ती है तुरंत उसके शरीर के टेम्प्रेचर का डाटा स्मार्ट वॉच में आ जाता है। स्मार्ट वॉच से जांच करने वालों का कहना है कि यह एक सेकंड में 13-14 लोगों की स्क्रीनिंग कर सकता है।

मुम्बई और पुणे के कंटेनमेंट जोन में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है

मुम्बई और पुणे के कंटेनमेंट जोन में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है

भारतीय जैन संघ ने बीएमसी को डोनेट
भारतीय जैन संघ ने बीएमसी को हाल ही में 4 स्मार्ट हेलमेट डोनेट किए हैं। इसमें दो का मुम्बई में और 2 का पुणे में इस्तेमाल किया जा रहा है। भारतीय जैन संघ और बीएमसी मिलकर मिशन जीरो चला रहे हैं। जिसका लक्ष्य राज्य में कोरोना के मामलों को शून्य करना है। इसकी शुरुआत जून से हुई थी। 

भारतीय जैन संघ ने बीएमसी को हाल ही में 4 स्मार्ट हेलमेट डोनेट किए हैं

भारतीय जैन संघ ने बीएमसी को हाल ही में 4 स्मार्ट हेलमेट डोनेट किए हैं

कंटेनमेंट जोन में हो रहा इस्तेमाल
स्मार्ट हेलमेट का इस्तेमाल फिलहाल अभी कंटेनमेंट जोन में किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों को सामने लाकर मिशन जीरो का लक्ष्य हासिल किया जा सके। 

0

Related posts

जुलाई की शुभ तारीखें:इस महीने प्रॉपर्टी और व्हीकल खरीदारी के साथ ही रियल स्टेट में निवेश के लिए 13 मुहूर्त

News Blast

हम असंतुष्ट रहेंगे तो जीवन में अशांति बनी रहेगी और हम कभी भी सुखी नहीं हो सकते

News Blast

मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना से मिलेगी हिमालय सी शक्ति और स्थिरता

News Blast

टिप्पणी दें