May 15, 2024 : 6:26 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

हांगकांग में कोरोना टेस्टिंग के बहाने कर रहा डीएनए टेस्ट, यहां लोकतंत्र समर्थकों ने टेस्टिंग का बहिष्कार किया

  • Hindi News
  • International
  • DNA Test In Hong Kong Under The Pretext Of Corona Testing, Supporters Of Democracy Boycott Testing

हांगकांग9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हांगकांग में 100 टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। 500 वॉलंटियर तैनात हैं।

  • टेस्टिंग के लिए हांगकांग के बजाय चीन के अन्य क्षेत्रों के मेडिकल स्टाफ को लगाया गया है
  • शनिवार को इस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई थी, अब तक 5.53 लाख से अधिक लोगों का इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है

हांगकांग में मंगलवार से कोरोना की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई। यह चीन सरकार की एक बड़ी योजना है। हालांकि, कई लोकतंत्र समर्थक नेताओं का कहना है कि चीन इसके जरिए हांगकांग के लोगों का डीएनए जमा कर रहा है। इन नेताओं ने इस टेस्टिंग का बहिष्कार कर दिया है।

एक नेता जोशुआ वॉन्ग ने कहा कि सरकार साजिश कर हमारा डीएनए टेस्ट कर रही है। एक अन्य ने कहा कि सरकार यह नहीं बता रही है कि किस तरह वह लोगों का डेटा जमा करेगी। जबकि चीन सरकार इसे स्वैच्छिक टेस्टिंग बता रही है।

उसका कहना है कि हम किसी का निजी डेटा नहीं हासिल कर रहे हैं। हांगकांग के बजाय चीन के अन्य क्षेत्रों के मेडिकल स्टाफ को इस योजना में लगाया गया है। शनिवार को इस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई थी। अब तक 5.53 लाख से अधिक लोगों का इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। हांगकांग की आबादी 75 लाख है।

0

Related posts

लेबनान के अधिकारियों का दावा- पोर्ट पर अमोनियम नाइट्रेट से भरे कंटेनर 7 साल से रखे थे, कई चेतावनियों के बाद भी नहीं हटाए गए

News Blast

कोरोना दुनिया में: मॉडर्ना वैक्सीन कंपनी सायबर अटैक का शिकार बनी, नीदरलैंड्स में क्रिसमस के पहले पांच हफ्ते का लॉकडाउन

Admin

नए मामले सामने आने के बाद चीन की राजधानी बीजिंग के कई हिस्सों में लॉकडाउन; दुनिया में अब तक 77 लाख से ज्यादा संक्रमित

News Blast

टिप्पणी दें