May 17, 2024 : 4:22 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में 90 से ज्यादा अस्थाई कुंड में विसर्जन हो रहा, गांव में नदी-तालाबों में जयकारे के बीच गजानन को विदा किया गया

इंदौर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रामीण इलाकों में लोग नदी और तालाब में भी विसर्जन करने पहुंचे।

  • शहर में लगातार निगम की टीम अलाउंस कर लोगों को अस्थाई कुंड में विसर्जन के लिए कह रही है
  • इंदौर के धार राेड के कलारिया गांव स्थित गंभीर नदी में बड़ी संख्या में लोग विसर्जन के लिए पहुंचे

नगर निगम ने अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहली बार 96 पर्यावरण हितैषी कुंडों का निर्माण कर भक्ति-भाव के साथ विसर्जन करवाया। वैसे तो बड़ी मूर्तियों का बुधवार सुबह से जवाहर टेकरी पर विसर्जित किया जाना था, लेकिन दिन में ही सभी स्थान भर गए। इस पर मंगलवार से ही विसर्जन शुरू कर दिया गया। शाम तक 30 डंपर से ज्यादा मूर्तिया विसर्जित कर दी गईं।

नगर निगम ने जवाहर टेकरी पर विसर्जन किया।

नगर निगम ने जवाहर टेकरी पर विसर्जन किया।

गणपति विसर्जन की व्यवस्था में निगम ने 96 पांडालों पर 5-5 कर्मचारियों की ड्यूटी व्यवस्था बनाने के लिए लगाई थी। इसके अलावा जवाहर टेकरी और डंपरों को मिलाकर 1000 के लगभग कर्मचारियों ने व्यवस्था की कमान संभाली। कोरोनाकाल को देखते हुए इस बार कोई बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं। लोग अपने घर के नजदीक स्थित कुंड में गणेश भगवान को सादगी पूर्वक लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों में लोग नदी-तालाब में भी विसर्जन कर रहे हैं। गजानन को विसर्जित करने का एक ऐसा ही नजारा धार राेड के कलारिया गांव स्थित गंभीर नदी में नजर आया। जहां लोग जयकारे के बीच नदी में विसर्जन करने पहुंचे।

गंभीर नदी के किनारे इस तरह नजारा दिखा।

गंभीर नदी के किनारे इस तरह नजारा दिखा।

यहां कर सकते हैं प्रतिमा विसर्जित

पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए निगम ने 85 वार्डों में और शहर के प्रमुख स्थानों पर बडे़-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए हैं। सुबह से लोग गणेश प्रतिमाओं का विजर्सन इन कुंडों में कर रहे हैं। इसके अलावा लोग चिन्हित स्थान पर भी प्रतिमा पहुंचाई जा रही हैं। इनका विसर्जन 2 सितंबर को निगमकर्मी करेंगे।

इंदौर में विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनाया गया।

इंदौर में विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनाया गया।

अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि किला मैदान जोन कार्यालय, बड़ा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास, खडे़ गणेश वृंदावन काॅलोनी पार्षद कार्यालय के सामने, छोटा बांगडदा तालाब पशु चिकित्सालय के पास, हुकुमंचद काॅलोनी, परमानंद हाॅस्पिटल के पास, जवाहर नगर कर्बला पुल के पास, सिलावटपुरा मेन रोड चौराहा, मालगंज चौराहा हनुमान मंदिर के पास, आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर, विश्रांति चौराहा, नगर निगम गेट के पास, सदर बाजार मेन रोड पानी की टंकी के पास, मरीमाता चौराहा, भागीरथुपरा पानी की टंकी, वृंदावन चौराहा, महाराणा प्रताप जोन कार्यालय, कुशवाह नगर मुंशी प्रतिमा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, सुखलिया जोन कार्यालय परिसर, भमोरी प्लाजा के पास, शालीमार बंगलो चौराहा, सुभाष नगर, पाटनीपुरा, मजदूर चौक बजरंग नगर, स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी सेंटर बनाया गया है।

इस बार ज्यादातर प्रतिमाएं एक फीट से दो फीट की थीं।

इस बार ज्यादातर प्रतिमाएं एक फीट से दो फीट की थीं।

इसके अलावा मेदांता हाॅस्पिटल के सामने रसोमा चौराहा, टैम्पो स्टैंड पानी की टंकी स्कीम नंबर 78, निरंजनपुर खालसा चौक, बर्फानी धाम पानी की टंकी, लसुडिया पुलिस चौकी के सामने, समर पार्क चौराहा, सांई मंदिर चिकित्सक नगर, एमआईजी थाने के सामने, एलआईजी चौराहा, मालवा मिल चौराहा, एमआर-9 चौराहा, काली मंदिर खजराना रोड, खजराना चौराहा, साकेत क्लब साकेत नगर, महक वाटिका एमआर 9, गीता भवन मंदिर के सामने, तिलक नगर स्कूल सब्जी मंडी के पास, पिंक सिटी सर्विस रोड, हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ, खातीपुरा पुलिस चौकी, हरसिद्धी मंदिर के सामने, सोनकर धर्मशाला के सामने, गाड़ी अडडा चौराहा छावनी चौराहा, सिंधी कालोनी चौराहा, लाडकाना नगर, पिपल्यापाला रीजनल पार्क, बिलावली तालाब, राजेन्द्र नगर थाने के पास, राम मंदिर राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा तालाब, सिलिकाॅन सिटी गेट, हवाबंगला जोन कार्यालय, फूटी कोठी विकास ट्रेडर्स के पास, सिरपुर ग्वाला काॅलोनी, चंदन नगर चौराहा, महूनाका चौराहा, दशहरा मैदान पानी की टंकी, माणिकबाग चौराहा, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, सिरपुर काॅलोनी बड़ा तालाब चढाव के पास, एरोड्रम थाना, कालानी नगर पानी की टंकी, बिजासन मंदिर तालाब, जोन 17 जोनल कार्यालय, खेडापति हनुमान मंदिर, पटेल मार्केट गौरी नगर मुख्य मार्ग, परदेशीपुरा चौराहा, मूसाखेडी चौराहा सांई मंदिर के पास, जोन 18 कार्यालय, अग्रसेन चौराहा नवलखा काॅम्पलेक्स के पास, नवलखा चौराहा संवाद नगर, होल्कर प्रतिमा बंगाली चौराहा, पिपल्याहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचौली हप्सी गैस गोडाउन के पास बायपास चौराहो के साथ ही शहर के अन्य स्थानों सहित 90 से अधिक स्थानों पर अस्थाई पर्यावरण हितैषी कुंड पर गणेश प्रतिमा का विजर्सन के लिए एकत्रिकरण किया जाएगा।

बप्पा का जयकारों के साथ हुआ विसर्जन।

बप्पा का जयकारों के साथ हुआ विसर्जन।

इंदौर में अस्थाई कुंड में किया गया विसर्जन।

इंदौर में अस्थाई कुंड में किया गया विसर्जन।

0

Related posts

पहले सड़क पर खरीदते थे सब्जी, अब नई मंडी में मिलेगा थोक व्यापारियों को स्थान

News Blast

ईद उल फितर: मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घरों में पढ़ी नमाज, मस्जिदों में सीमित संख्या में पहुंचे लोग; सादगी के सजदे, सेहत की दुआएं मांगी

Admin

मध्य प्रदेश में हर भूमिहीन परिवार को मुफ्त प्लाट देगी सरकार

News Blast

टिप्पणी दें