April 29, 2024 : 9:24 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कल लॉन्च होगा वेस्पा का सबसे महंगा स्कूटर, जानें 60 के दशक से इंस्पायर्ड इस स्कूटर में क्या होगा खास

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vespa Racing Sixties Price| Vespa Most Expensive Scooter Vespa Racing Sixties To Be Launched On Tuesday, Know What Will Be Special In This Scooter Inspired By 60s

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेसिंग सिक्सटिस, जैसा कि नाम से पता चलता है, 60 के दशक की थीम के साथ एक व्हाइट बॉडीवर्क, रेसिंग स्ट्रिप्स, गोल्डन अलॉय और एक सिंगल सीट मिलेगी।

  • वर्तमान में SXL 150 वेस्पा का सबसे महंगा मॉडल है, इसकी दिल्ली Ex-शोरूम कीमत लगभग 1.28 लाख रु. है
  • वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज, बीएस 6 वेस्पा SXL 150 से इंजन शेयर करेगा, इसमें 10.5 पीएस पावर मिलेगा

पियाजियो इंडिया कल अपना रेट्रो थीम वाला वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह देश में बिक रहे सबसे महंगे स्कूटरों में से एक होगा। हालांकि इसकी कीमत लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी। इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज, अपडेटेड वेस्पा SXL 150 पर बेस्ड है। यानी रेसिंग सिक्सटीज में SXL 150 का इंजन मिलेगा। रेसिंग सिक्सटीज व्हाइट एंड रेड पेंट स्कीम और कई एड-ऑन के साथ आएंगी। इसकी कीमत SXL 150 से लगभग 5000 रुपए अधिक हो सकती है। वर्तमान में SXL 150 वेस्पा का सबसे महंगा मॉडल है, इसकी दिल्ली Ex-शोरूम कीमत लगभग 1.28 लाख रुपए है

60 के दशक से इंस्पायर्ड है इसका बॉडी टाइप

  • रेसिंग सिक्सटीज, जैसा कि नाम से पता चलता है, 60 के दशक की थीम के साथ एक व्हाइट बॉडीवर्क, रेसिंग स्ट्रिप्स, गोल्डन अलॉय और एक सिंगल सीट के साथ आएगी। फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट (VXL और SXL फेसलिफ्ट पर भी देखा गया), एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल है जो ईंधन, ट्रिप, ओडोमीटर और स्पीडो की जानकारी देगा।
  • इसके अलावा, रेसिंग सिक्सटीज में DRLs, USB चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट के साथ-साथ SXL फेसलिफ्ट जैसे एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए जा सकते हैं। अब यह देखना होगा कि क्या वेस्पा इंडिया इसे लिमिटेड वैरिएंट के तौर पर पेश करने का फैसला लेगी या इसे रेगुलर मॉडल के तौर पर पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा।

SXL 150 जैसे होंगे इंजन स्पेसिफिकेशन
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं, वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज, SXL 150 से अपने मैकेनिकल को साझा करेगा, यानी इस स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 149 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा, जो कि 7600 आरपीएम पर 10.5 पीएस और 5500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें 110/70R11 फ्रंट और 120/70R10 रियर टायर विद सिंगल साइड आर्म फ्रंट सस्पेंशन और फोर-वे एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन होगा।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. हुंडई और किआ को चुनौती देने भारत आ रही हैं जर्मन कंपनी की 7 कारें, देखें आपके लिए कौन सी बेहतर

2. पावर और स्टाइल में हॉर्नेट 2.0 बेहतर तो कीमत में अपाचे RTR180 है किफायती, जानिए अन्य स्पेसिफिकेशन में कौन किस पर भारी

3. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

0

Related posts

Up To 1GB Data Every Day Data Plan, These Are The Best Recharge Plans Of Airtel, Jio And Vodafone

Admin

Elon Musk Starlink Broadband Service Will Be Pre-booked In India, The Price Will Be Rs 7300

Admin

भारत की बेटी ने यूक्रेन में बनाया ‘मिनी इंडिया’, 500 स्टूडेंट्स तक ऐसे पहुंचा रहीं खाना

News Blast

टिप्पणी दें