May 15, 2024 : 5:47 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1 लाख 71 हजार के पार 1954 नए मरीज मिले,15 की मौत

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • In Delhi, 1954 New Patients Were Found Across The Corona Virus Infects 1 Lakh 71 Thousand, 15 Died

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अब कंस्ट्रक्शन साइट पर भी स्वस्थ्यकर्मियों ने कोविड 19 की जांच की।

दिल्ली में शनिवार में कोरोना वायरस के 1954 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1, 71,366 हो गई है। राजधानी में शनिवार को 1449 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,52,922 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4404 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 14,040 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि राजधानी में शनिवार को 6597 आरटी-पीसीआर जांच और 15407 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 15,48,659 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी 7024 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार, राजीव गांधी अस्पताल में अब तक सबसे कम मरीजों की मौत हुई है।

वहीं,आरएमएल में मौत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है। राजीव गांधी अस्पताल में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अजीत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। अस्पताल में अर्ली वार्निंग सिस्टम जारी किया गया है,इससे गंभीर मरीजों को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जाता है।

बीते एक माह से मौत के मामलों में आ रही गिरावट

राजधानी में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हो,लेकिन इस माह कोरोना से होने वाली मौतों में जुलाई के मुकाबले 65 फीसदी की कमी आई है। इससे मृत्यु दर भी 2 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। करीब तीन महीने बाद यह दर कम हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस माह संक्रमण के 34 हजार मामले आए हैं और 425 मरीजों की मौत हुई है। वहीं,जुलाई में 48 हजार मामले आए थे और 1,200 लोगों की मौत हुई थी।

इस हिसाब से देखें तो जुलाई के मुकाबले अगस्त में 65 फीसदी कम मौत हुई है। वहीं,मृत्यु दर भी 2.6% से घटकर इस माह 1.3 फीसदी रह गई है। अब रोजाना औसतन 15 लोगों की मौत हो रही है,जुलाई में यह आंकड़ा 31 का था। मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार ने एक समिति बनाई। समिति की सभी सिफारिशों को सभी कोविड अस्पतालों में लागू किया गया है।

दिल्ली में पांच दिन में बढ़ गए 149 कंटेंनमेंट जोन, दक्षिण-पश्चिम जिले में सबसे ज्यादा

राजधानी में कोरोना के नए मामलों के साथ ही कंटेंनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले पांच दिनों में दिल्ली में 149 कंटेंनमेंट जोन बढ़ गए। शनिवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी कंटेंनमेंट जोन की रिपोर्ट के अनुसार अभी दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 803 है। जबकि मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 654 थी।

राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब तक 1694 कंटेंनमेंट जोन बन चुके है। इसमें से 891 डी-कंटेन किए जा चुके है। जिसके अनुसार अभी दिल्ली में 803 कंटेंनमेंट जोन बचे हुए है। वहीं, 21 जून के बाद नए बनने वाले कंटेंनमेंट जोन की संख्या 1360 के पास पहुंच गई है। अभी सबसे ज्यादा कंटेंनमेंट जोन की संख्या साउथ वेस्ट जिले में 162 है। दूसरे नंबर पर 113 कंटेंनमेंट जोन के साथ वेस्ट जिला है। वहीं, तीसरे नंबर पर 110 कंटेंनमेंट जोन के साथ नार्थ जिला है।

0

Related posts

पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार

News Blast

गणेशोत्सव में कोरोनाविघ्न, जुलूस-बड़ी प्रतिमा पर रोक इसलिए 4800 पंडाल कम, दर्शन भी ऑनलाइन होंगे

News Blast

स्कूल खोलने का मंच ने किया विरोध, कहा बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच स्कूल खोलना खतरनाक

News Blast

टिप्पणी दें