May 15, 2024 : 6:20 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना के 24 घंटे में आए 96 नए केस, 141 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

फरीदाबाद15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अभी तक 12187 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं

कोरोना के 24 घंटे में 96 नए केस आए। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 12187 पहुंच गया है। गुरुवार को 141 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 11322 पहुंच गया। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 122909 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 110430 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। जबकि 292 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अभी तक 12187 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 234 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 464 पॉजिटिव मरीज घर पर आइसोलेट हैं। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 11322 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी तक 167 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।

0

Related posts

कार्रवाई:बार में हुई मारपीट के मामले में चार सब इंस्पेक्टर को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

News Blast

राज्य में भिंड-मुरैना हॉटस्पॉट बने; राजस्थान की सीमा से जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी, अब तक 12482 कोरोना संक्रमित

News Blast

डेढ़ साल बाद दुष्कर्म का केस दर्ज: दिल्ली की युवती के साथ गुड़गांव के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया था रेप

Admin

टिप्पणी दें