May 15, 2024 : 11:15 AM
Breaking News
MP UP ,CG

247 नए मरीज मिले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस, पॉजिटिव रेट भी 9 से ज्यादा हुआ, कोरोना संक्रमित नगर निगम के कर्मचारी की मौत

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Coronavirus Cases Today Area Wise Update | 247 People Found Infected As Corona Cases Increased To 11408 In Madhya Pradesh Indore

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडेक्स अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे।

  • 16 अगस्त को 245 मरीज सामने आए थे, चार संक्रमितों ने अस्पताल में दम तोड़ा
  • अब तक 7874 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे, 364 मरीजों की जान गई

रविवार को इंदौर में 247 नए मरीज मिले, जो इस कोराेनाकाल के सबसे ज्यादा केस हैं। इससे पहले 16 अगस्त को 245 मरीज आए थे। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण पॉजिटिव रेट 9.52 पर पहुंच गया है। नगर निगम के स्टोर विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना के कारण मौत हो गई। निगम के मुख्यालय में पदस्थ कर्मचारी छह दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गया था। उन्हें उपचार के लिए खजराना के सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना के कारण कर्मचारी के फेफड़ों तक वायरस पहुंच गया। इससे उनकी हालत बिगड़ी। इस पर उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारी थी, लेकिन तब तक कर्मचारी ने दम तोड़ दिया।

शुगर-ब्लड प्रेशर होने के बाद भी 82 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को हराया

दो कोविड अस्पतालों से रविवार को 92 मरीज डिस्चार्ज हुए। इनमें अरबिंदो से 46 और इंडेक्स से 46 मरीज स्वस्थ हुए। अरबिंदो से डिस्चार्ज होने वालों में 11 वर्षीय वासु गुप्ता से लेकर 82 वर्षीय सदाशिव चौधरी/नटवरलाल नागर हैं। सदाशिव चौधरी (82) ने शुगर और ब्लड प्रेशर होने के बावजूद कोरोना को हराकर अपने हमउम्र लोगों को भी जीत का हौसला दिया।

बड़वानी निवासी उनके पोते सौरभ बताते हैं कि दादाजी को बुखार आ रहा था। 11 अगस्त को एक्स-रे कराया और कोविड की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मानसिक रूप से मजबूत होने से ही दादाजी शुगर-ब्लड प्रेशर होने के बावजूद कोरोना को हरा पाए। उनके अलावा घर में और कोई पॉजिटिव नहीं निकला। इधर, अन्य डिस्चार्ज हुए मरीज बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, धार, सेंधवा, महू, इंदौर के थे। इंडेक्स से डिस्चार्ज 46 मरीजों में 6 वर्षीय बच्चे से लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। स्टाफ ने डिस्चार्ज हुए मरीजों को तालियां बजाकर विदाई दी।

संक्रमित 125 क्षेत्रों में 10 नए क्षेत्र चिन्हित

कोरोना संक्रमण के 10 नए क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। शनिवार देर रात जारी सूची में कुल 125 क्षेत्रों में 197 मरीज मिले है। इनमें से दस नए क्षेत्र राज नेस्ट अपार्टमेंट, फूटी कोठी चौराहा, चंदिका देवी नगर, हरे कृष्णा विहार निपानिया, श्रीजी पैलेस, आरआर केट कॉलोनी, ग्राम चंदन खेड़ी देपालपुर, मनु श्री नगर, वर्ल्ड कप स्क्वेयर, दादा बाई नगर है। इनमें कुल 11 मरीज मिले हैं। रोजाना 10 से 20 नए संक्रमित क्षेत्र मिल रहे हैं।

11 हजार से ज्यादा हुए संक्रमित

रविवार देर रात 2591 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 2311 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 23 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि 10 सैंपल रिजेक्ट हुए। वहीं, चार लोगों की मौत भी हुई। अब तक जिले में 1 लाख 95 हजार 511 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनमें 11408 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 7874 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 364 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 3170 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

0

Related posts

Muzaffarpur News : ठंड और कोहरे के कारण रूकी ट्रेनों की रफ्तार, ये ट्रेनें चल रही लेट

News Blast

एक पिता जो बच्चे को सीने से चिपकाए चलाता है रिक्शा

News Blast

मांगी बधाई.. हो गई लड़ाई! देखें VIDEO:दमोह में बीच बाजार दो किन्नरों में लात-घूंसे चले; सड़क पर घसीटा, कैंची से बाल काट दिए

News Blast

टिप्पणी दें