May 15, 2024 : 11:39 AM
Breaking News
करीयर

IGNOU:एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं

  • Hindi News
  • Career
  • IGNOU Again Extended The Date Of Application For Admission And Re registration , Now Students Can Apply Online Till 31 August

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इससे पहले इग्नू में जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए 16 अगस्त थी आवेदन की आखिरी तारीख
  • ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं स्टूडेंट्स

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इग्नू ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म जमा करने और री- रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए प्रवेश फॉर्म सबमिट और री- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्त, 2020 तक पूरा कर सकते हैं।

पहले 16 अगस्त थी लास्ट डेट

इससे पहले इग्नू में जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त थी। वहीं, देशभर में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हुई है। वहीं, इग्नू के ऐसे छात्र, जो आवेदन करने के लिए अपने अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें भी यूनिवर्सिटी ने सहूलियत दी है। इन छात्रों को बाद में परिणाम जारी होने के बाद अपनी मार्कशीट दिखानी होगी और इस बीच आवेदन पत्र के साथ एक अंडरटेकिंग भी जमा करना होगा।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होने पर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉगइन करें।
  • लॉगइन करते ही फॉर्म में मांगी गई जानकारियों भरें।

एक बार प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करने के बाद, छात्र अपने प्रवेश की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं। प्रवेश की पुष्टि होने पर सिस्टम के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक संदेश भेजा जाएगा।

0

Related posts

MPPEB 2020: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फिर टला, 8 जनवरी से शुरू होना थी एप्लीकेशन प्रोसेस

Admin

ASRB NET Admit Card 2021: एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ARS और STO भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी

News Blast

परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने सरकार और आयोग को जारी किया नोटिस, 04 अक्टूबर को आयोजित होनी है परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें