May 4, 2024 : 7:07 AM
Breaking News
MP UP ,CG

एक लाख से ज्यादा मरीजों वाला देश का छठवां राज्य बना यूपी; 24 घंटे में 2983 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 57271 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • 2983 Positives Were Found In A Single Day, The Number Of Infected Patients Crossed One Lakh; 57271 Patients Have Recovered After Treatment So Far

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। हालांकि इसमें लगभग 57 हजार मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।

  • सोमवार को प्रदेश में 66713 सेंपल्स की जांच हुई
  • प्रदेश में 2689973 नमूनों की जांच हो चुकी है
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले एक लाख के पार हो गए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद यूपी देश का छठा राज्य है, जहां संक्रमण के मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं। 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2983 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 100310 हो गई है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मामलों में से 57271 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 41 हजार 222 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर राज्य में कुल 1817 लोगों की अबतक मौत हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सोमवार को प्रदेश में 66713 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक प्रदेश में 26 लाख 89 हजार 973 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में प्रतिदिन की औसत टेस्टिंग 92 हजार से ज्यादा रही है। अब उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक टेस्ट कराने वाला प्रदेश बन गया है।

अब तक आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जारी होने पर हम 7 लाख 220 लोगों को कॉल करके आगाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 58 हजार 947 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक 2 लाख 75 हजार 320 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।

Advertisement

0

Related posts

रतलाम के केदारेश्वर झरने का VIDEO:तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ तो पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे पर्यटक; प्रतिबंध के बावजूद सेल्फी लेने के लिए जोखिम उठा रहे लोग

News Blast

पति बना कातिल! प्रेमिका संग रचा खूनी साजिश, इंटरनेट पर 2 महीने से कॉन्ट्रैक्ट किलर की हो रही थी तलाश

News Blast

जिले के 18 सरकारी और निजी कॉलेजों की 10 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से

News Blast

टिप्पणी दें