May 3, 2024 : 8:11 PM
Breaking News
MP UP ,CG

दिग्विजय सिंह ने कहा- सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया, इसलिए पुजारी से लेकर अमित शाह तक कोरोना पॉजिटिव हुए

  • Hindi News
  • National
  • Ram Temple Foundation Controversy News And Digvijay Singh Latest Updates

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • दिग्विजय ने कहा- मोदीजी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं?
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखेंगे
Advertisement
Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने की तारीख और उसके मुहूर्त पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को इसे कोरोना से जोड़ दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एक ट्वीट में दिग्विजय ने अमित शाह को प्रधानमंत्री लिख दिया, बाद में उन्होंने इस पर खेद भी जताया।

दिग्विजय सिंह ने 11 ट्वीट किए

कांग्रेस नेता ने अपनी बात रखने के लिए 11 ट्वीट किए। कहा, ‘मोदीजी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगीजी आप ही मोदीजी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?

1. राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव। ​2. उत्तर प्रदेश की मंत्री कमलरानी वरुण का कोरोना से निधन। 3. उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव।

‘योगी और मोदी को क्वारैंटाइन होना चाहिए’
दिग्विजय ने कहा, ‘इन हालातों में क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को क्वारैंटाइन नहीं होना चाहिए? क्या क्वारैंटाइन में जाने का नियम केवल आम जनता के लिए है? प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के लिए नहीं है?’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं। हजारों सालों से चली आ रही मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए।’

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस की दुर्दशा सुधारने के लिए अनुष्ठान करें दिग्विजय सिंह

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर बयानों से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. मध्यप्रदेश में अयोध्या का मुद्दा:दिग्विजय सिंह ने कहा- राजीव गांधी भी चाहते थे राम मंदिर बने, लेकिन 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नहीं है

2. दिग्विजय ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछा- कोर्ट जिन्हें अपराधी मानता है, उन्हें राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में शामिल क्यों किया गया?

3. दिग्विजय सिंह का ट्वीट: सरकार के पैसे से नहीं हो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, यह टैक्स का पैसा है

4. मप्र में राम मंदिर पर राजनीति:कांग्रेस का हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान; प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- कांग्रेस का पट्टू कहता है भूमि पूजन में मुहूर्त अशुभ, हर हिंदू को याद है

5. बयानबाजी:शरद पवार बोले-राम मंदिर निर्माण से नहीं खत्म होगा कोरोना, उमा भारती ने कहा- ‘राम द्रोही’ हैं शरद पवार

Advertisement

0

Related posts

यात्री बाेले – ब्रेक लगते ही बस औंधी हुई, संभलकर देखा तो किसी का हाथ कटा था, किसी का पैर.. सामान दूर तक खेत में बिखरा पड़ा था

News Blast

पुलिस की गोली से घायल हुए दो बदमाश, चार अन्य भी दबोचे गए, एक सिपाही के हाथ पर भी लगी गोली

News Blast

खुशखबरी! भोपाल रेल मंडल के यात्रियों के लिए रेल किराए में मिलेगी 5% की छूट, बस करना होगा ये काम

News Blast

टिप्पणी दें