May 17, 2024 : 9:18 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

आईजीआई एयरपोर्ट जांच में लगने वाला समय अब होगा आधा, वर्तमान में जांच प्रक्रिया में लगते हैं छह से आठ घंटे

दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों का अब बोर्डिंग, सुरक्षा जांच में आधा समय ही लगेगा। वर्तमान समय में यात्रियों के इमिग्रेशन, कस्टम, स्वास्थ्य जांच व क्वारेंटाइन को लेकर की जाने वाली प्रक्रिया में जांच में प्रति यात्री छह से आठ घंटे का समय लग रहा है।

आईजीआई एयरपोर्ट ने यात्रियों के जांच में लगने वाले समय को दूर करने के लिए दो बड़े बदलाव किया है। यहां इमिग्रेशन काउंटर पर प्रोटेक्टिव ग्लास शील्ड लगाई गई है। इससे इमीग्रेशन काउंटर पर अधिक संख्या में इमिग्रेशन अधिकारी बैठ सकेंगे और इससे यात्रियों की जांच में लगने वाला समय पचास प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है। इसके साथ एयरपोर्ट प्रशासन ने गेट के बाहर लगी करीब 8 यूवी बैगेज स्कैनर मशीन को हवाईअड्डा परिसर के अंदर बैगेज बेल्ट के पास शिफ्ट कर दिया है। वर्तमान समय में इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्री की जांच में 6 से 8 घंटे का समय लग रहा है।

अभी मिल रही है यात्रियों को चार श्रेणियों में छूट
विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को सात दिन का संस्थागत क्वारेंटाइन व सात दिन का घर में क्वारेंटाइन अवधि पूरी करनी होती है। किसी यात्री के साथ में 10 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी, घर में किसी की मौत व गर्भवती महिला चार श्रेणियों में आने वाले लोगों रियायत रखी गई है।

इमिग्रेशन काउंटर पर लगाई गई 150 ग्लास शील्ड
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर 150 प्रोटेक्टिव ग्लास शील्ड लगाई गई हैं। इससे अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपना काम कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते अभी इमिग्रेशन, कस्टम, स्वास्थ्य जांच व क्वारेंटाइन को लेकर की जाने वाले प्रक्रिया में समय लग रहा है।

यूवी बैगेज स्केनर स्थानांतरित
काेरोना से बचाव के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रवेश गेट के बाहर लगी सभी यूवी बैगेज स्केनर मशीन दिल्ली हवाईअड्डे के अंदर बैगेज बेल्ट के पास स्थानांतरित की जाएंगी। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो।

इमिग्रेशन जांच के दौरान इंतजार करने वाले लोगों के लिए सिटिंग एरिया के आसपास फूड काउंटर लगाया गया है। जिससे उन्हें पानी, चाय आदि स्नैक्स की परेशानी न हो। हाल ही में लोगों ने शिकायत की थी कि फूड काउंटर न होने से परेशानी होती है। -विदेह कुमार जयपुरियार,डायल, सीईओ

Advertisement

0

Related posts

230 नए केस मिले, संक्रमण से 7 मरीजों की की मौत; उद्योगों के लिए 700 करोड़ का पैकेज देने की सिफारिश

News Blast

डिवीजनल कमिश्नर ने कोरोना महामारी की समीक्षा की, हर बिंदु पर नजर रखने के आदेश

News Blast

दुष्कर्म का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर 12 साल तक महिला से किया दुष्कर्म, जब उसने शादी का दबाव बनाया तो बिहार जाकर दूसरी लड़की से सगाई कर ली

News Blast

टिप्पणी दें