May 14, 2024 : 11:33 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 645 रुपए बढ़कर 53,425 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 2183 रुपए बढ़कर 64,853 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Prices On Friday Rose By Rs 645 To Rs 53,425 Per 10 Gram And Silver Prices Surged By Rs 2,183 To Rs 64,853 Per Kg

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,425 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 1.45% की बढ़त के साथ 1,995.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
  • न्यूयॉर्क में चांदी 3.67% की बढ़त के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी
Advertisement
Advertisement

शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की खरीदारी ज्यादा होने के कारण सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 645 रुपए बढ़कर 53,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी ज्यादा डिमांड के चलते 2,183 रुपए बढ़कर 64,853 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 645 रुपए या 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,425 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 16,609 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.45% की बढ़त के साथ 1,995.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 2,183 रुपए या 3.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,853 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 13,937 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 3.67% की बढ़त के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गुरुवार को रही थी गिरावट
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 237 रुपए या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 1082 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 271 रुपए या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,768 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 14,799 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 2,323 रुपए या 3.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,031 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 13,154 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Advertisement

0

Related posts

लॉजिस्टिक सेक्टर की ग्रोथ के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप ला रही है सरकार

News Blast

सुबह 292 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 445 अंक तक ऊपर पहुंचा; आईटीआई लिमिटेड के शेयर में 10% का उछाल

News Blast

रिलायंस अपने विमान ईंधन स्टेशन की संख्या बढ़ाकर 45 करेगी, अभी देश में उसके 31 एविएशन फ्यूल स्टेशन काम कर रहे हैं

News Blast

टिप्पणी दें