May 3, 2024 : 1:15 PM
Breaking News
खेल

वेस्टइंडीज को हराने वाली इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं, माइकल वॉन ने कहा- पाकिस्तान टीम बेहतरीन, इंग्लैंड में चौंका सकती है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Team For Pakistan Test Series England Vs Pakistan Test Match News Updates Michael Vaughan Joe Root

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे।

  • जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 टेस्ट की सीरीज में 2-1 हराया, आखिरी मैच 28 जुलाई को खत्म हुआ
  • इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेलना है
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित कर दी गई है। जुलाई में वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज हराने वाली इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेलना है।

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच 13 और तीसरा टेस्ट 21 अगस्त से खेला जाएगा। यह दोनों ही मैच साउथैम्टन में बायो-सिक्योर माहौल में होंगे। कोरोनावायरस के कारण वेस्टइंडीज सीरीज की तरह यह मैच भी बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

इंग्लैंड 21 दिन में 3 टेस्ट खेलेगी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नेशनल चीफ सेलेक्टर एड स्मिथ ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट खेलने के बाद अब हम पाकिस्तान से भी ऐसी ही सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। अगले तीन हफ्ते में टीम 15 दिन टेस्ट खेलेगी। एक अगस्त से काउंटी क्रिकेट की भी शुरुआत हो रही है। हम बायो-सिक्योर माहौल के लिए रिजर्व खिलाड़ी रखना चाहते हैं, लेकिन हम नए रिजर्व खिलाड़ियों को काउंटी खेलने के मौके भी दे सकते हैं।’’

इंग्लैंड को बेहतर खेल दिखाना होगा
वहीं, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से कहा, ‘‘पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले काफी अच्छी टेस्ट टीम है। यही कारण है कि मैं भी इस सीरीज का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। निश्चिततौर पर पाकिस्तान सबको चौंका सकती है। यदि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की तरह खेल दिखाया, तो मुश्किल में पड़ सकती है।’’

बाबर और अजहर शानदार बल्लेबाज
वॉन ने कहा, ‘‘बाबर आजम और अजहर अली दो दाएं के बल्लेबाज काफी शानदार हैं। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि इंग्लिश कंडीशन में कैसे खेला जाता है। यदि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है, तो उनका यह प्लान होगा कि वे बड़ा स्कोर बनाएं। बेशक वे इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देंगे।’’

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स, जैक लीच और डैन लॉरेंस।

Advertisement

0

Related posts

लियोनेल मेसी 700 गोल करने वाले 7वें खिलाड़ी, रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर बनाया रिकॉर्ड

News Blast

पिता के पास दो कार है, एक कार मुझे दो, पत्नी ने लिखाई दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट

News Blast

वीडियो में देखिए सिंधु की ओलिंपिक तैयारी:रियो में सिल्वर जीत चुकीं सिंधु बैडमिंटन में देश की इकलौती उम्मीद, वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं

News Blast

टिप्पणी दें