May 14, 2024 : 10:42 AM
Breaking News
MP UP ,CG

7 दिन में 6.45 लाख लोगों का सर्वे, बुखार के 3310 मरीज मिले

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 04:37 AM IST

ग्वालियर. किल कोरोना अभियान में घर-घर जाकर सर्वे कर रही टीमों को बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में ऐसे 3310 मरीज मिल चुके हैं। टीम इनमें से संदिग्ध लोगों के कोविड-19 टेस्ट भी करा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोग ज्यादा सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 1 से 7 जुलाई तक ग्वालियर में 1,30,904 घरों का सर्वे किया जा चुका है। ये सर्वे 15 जुलाई तक किया जाना है। मंगलवार काे शहर में 186 टीमों ने 12698 घरों का सर्वे किया। इस दौरान बुखार के 309, सर्दी-जुकाम और खांसी के 206, सांस संबंधी 16, उल्टी-दस्त व डायरिया के 21 मरीज मिले। इनमें से 264 लोगों को अस्पताल में रैफर किया गया। 4 लोगों के कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। वहीं डबरा में 50 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 3938 घरों का सर्वे किया। इस दौरान टीम सदस्यों को बुखार के 236, सर्दी-खांसी व जुकाम के 132, उल्टी-दस्त व डायरिया के 14 मरीज मिले और 161 लोगों को इलाज के लिए रैफर किया गया।

आईडीबीआई- सैंपल किट देने पर डॉक्टर को नोटिस
अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित आईडीबीआई बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकलने के बाद सोमवार को सैंपलिंग के दौरान संदिग्ध मरीजों को ही बीटीएम किट देने के मामले में डॉ. आशीष शर्मा को नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

किसी को है चुनौतियों से लड़ने का शौक तो किसी ने किसान पिता का मान बढ़ाया

News Blast

NVDA के SDO काे 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा:4 साल पहले बनी रोड की सिक्योरिटी डिपॉजिट निकालने के लिए मांगे थे रुपए, EOW टीम को ही दिखाने लगा धौंस

News Blast

एक सप्ताह में लखनऊ मेट्रो में बढ़े 50 प्रतिशत यात्री; अधिकारियों का दावा- महामारी से बचाव की हर संभव कोशिश के बीच यात्रियों का भरोसा कायम

News Blast

टिप्पणी दें