May 17, 2024 : 11:45 AM
Breaking News
MP UP ,CG

एक दिन में मिले सर्वाधिक 143 नए संक्रमित, संक्रमण की रफ्तार को बढ़ता देख प्रशासन कराएगा एंटीजन टेस्टिंग

  • जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है
  • अब तक 1791 मामले सामने आए, इनमें 1028 लोग ठीक हुए

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 12:13 PM IST

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में संक्रमण के नए मामलों ने अब तक पिछला सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिले में 24 घंटे में रिकार्ड 143 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में यह सर्वाधिक है। वहीं जिले में एक की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 20 पहुंच गया है। अब तक यहां 1791 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1028 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 763 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

संक्रमण की रफ्तार को बढ़ता देख यहा एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी। ताकि, संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके और चेन को तोड़ा जा सके। वहीं, कोविड-19 अस्पताल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। यहां जल्द ही सेक्टर-125 व सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल शुरू होने जा रहा है। 

जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यहा मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। सभी तरह की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। लेकिन, लगातार बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन के लिए चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने एडवाइजरी की है। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर ही घर से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निकलें। बहरहाल सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है।

Related posts

श्रावण महोत्सव: अभिषेक के लिए मंदिर में ही मिलेगी नि:शुल्क सामग्री

News Blast

21 नए संक्रमित मिले, तीसरे दिन भी लगातर मौत का सिलसिला जारी: जिले में 13 नए हॉटस्पॉट बनाए गए

News Blast

शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

टिप्पणी दें