May 15, 2024 : 11:59 AM
Breaking News
MP UP ,CG

चंदा कर भवन बनाया फिर भी गांव को हाईस्कूल नहीं मिला

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 07:23 AM IST

भिंड. गोरमी के दौनियापुरा गांव के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से शासकीय मिडिल स्कूल को हाईस्कूल बनाने की मांग की। ग्रामीण सियाराम थापक, गुलाब सिंह, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जब प्रदेश की मुख्यमंत्री उमा भारती थी उस समय सत्ता में रहे नेताओं ने दौनियापुरा गांव के मिडिल स्कूल को हाईस्कूल बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद ग्रामीणों ने चंदाकर गांव में हाईस्कूल के लिए 15 लाख रुपए की लागत से नया स्कूल भवन बनवाया था। जिसमें अभी मिडिल स्कूल संचालित हो रहा है। ग्रामीण राकेश सिंह, मुकट सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की मांग को लेकर ग्रामीण भोपाल जाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार मांग कर चुके हैं, हर बार हम लोगों को नेताओं से आश्वासन मिला है, अगर गांव में हाईस्कूल खुल जाता है तो गांव के बच्चों को दूसरे गांव में पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

Related posts

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में शुरू हुई परीक्षा; हैंड सैनिटाइज, एक मीटर की दूरी और थ्रीलेयर मास्क लगाकर परीक्षा हॉल में एंट्री मिली

News Blast

अचानक गिर पड़ा घर लौट रहा सिपाही, अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर बोले-सॉरी नो मोर

Admin

भाजपा नेता उमेश शर्मा को कोरोना; महेश नगर में चार बैंक कर्मचारी भी संक्रमित, सैनिटाइजेशन के बाद बैंक सील

News Blast

टिप्पणी दें