May 3, 2024 : 8:13 AM
Breaking News
खेल

36 साल के लिन डैन ने खेल को अलविदा कहा, वे ‘सुपर ग्रैंड स्लैम’ टाइटल जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

  • चीन के बैडमिंटन स्टार लिन डैन ने 2011 में सुपर ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था
  • लिन ओलिंपिक (2008 और 2012) में लगातार दो बार गोल्ड जीतने वाले अकेले पुरुष खिलाड़ी हैं

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 08:37 AM IST

बैडमिंटन के महान खिलाड़ियों में शामिल चीन के लिन डैन ने शनिवार को संन्यास ले लिया। 36 साल के इस खिलाड़ी ने 2011 में सुपर ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। सुपर ग्रैंड स्लैम यानी 9 मेजर टाइटल। इसमें ओलिंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप, थॉमस कप, सुदिरमान कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल्स, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप के टाइटल शामिल हैं।

लिन ने ओलिंपिक (2008 और 2012) में लगातार दो बार गोल्ड जीते हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। लिन डैन और मलेशिया के ली चोंग वेई के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच हुए 40 मुकाबलों में से 28 में डैन को जीत मिली।

लिन डैन का रिकॉर्ड

  • 66 करियर टाइटल
  • 666 मुकाबले जीते
  • 2 ओलिंपिक गोल्ड जीते
  • 5 वर्ल्ड चैम्पियनशिप गोल्ड जीते
  • 6 ऑल इंग्लैंड टाइटल जीते

‘संन्यास का फैसला मेरे लिए सबसे कठिन रहा’
लिन ने कहा, ‘‘2000 से 2020 तक नेशनल टीम से खेलने के बाद संन्यास लेना मेरे लिए कठिन है। मैं 37 साल का होने जा रहा हूं, ऐसे में मेरी फिजिकल कंडिशन और इंजरी के कारण मैं अधिक समय तक नहीं खेल सकता। मैं अब फैमिली को ज्यादा समय दे सकूंगा।’’

Related posts

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान गावर ने कहा- वेस्टइंडीज हमारे यहां टेस्ट सीरीज खेलकर अहसान कर रहा, दूसरे देशों को भी सहयोग करना चाहिए

News Blast

इंग्लैंड को लगातार छठी टी-20 सीरीज जीत से रोका, आखिरी मुकाबले में 5 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की

News Blast

हेजलवुड ने कहा- कोहली अच्छी बल्लेबाजी के लिए झगड़ा करना पसंद करते हैं, गेंदबाजों को उनसे बचना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें