- देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रसार के चलते आवेदन की आखिरी तारीख को फिर बढ़ाया
- नए शैक्षणिक सत्र के लिए सीबीएसई से संबद्धता लेने के इच्छुक स्कूलों के लिए राहत की खबर
दैनिक भास्कर
Apr 27, 2020, 10:58 AM IST
कोरोना वायरस को लेकर देश में बन रहे मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई ने स्कूलों के संबद्धता प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी दी है। जिसके बाद अब स्कूल सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म 30 जून तक जमा कर सकते हैं। इससे पहले संबद्धता के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल रखी गई थी। जिसे अब अगले एक महीने तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
बिना लेट फीस के करें आवेदन
नए शैक्षणिक सत्र के लिए सीबीएसई से संबद्धता लेने के इच्छुक स्कूल अब आराम से जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के इस कदम से उन स्कूलों को राहत मिली है जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करने के लिए इंतजार कर रहे थे। अब मान्यता प्राप्त करने के लिए स्कूल बिना लेट फीस के 30 जून तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
पहले भी बढ़ चुकी है डेट
यह पहली बार नहीं है जब सीबीएसई ने स्कूलों के मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाया है। इससे पहले भी सीबीएसई ने आवेदन फॉर्म की तारीख बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी थी। देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रसार के चलते आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है।