May 4, 2024 : 7:56 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी ढेर किया, अब तक तीन मारे गए; राजौरी में ग्रेनेड लॉन्चर समेत कई हथियार बरामद

  • मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं, एनकाउंटर जारी, 3 जवान घायल हुए
  • जून में कुल 16 एनकाउंटर में 51 आतंकियों को मार गिराया था

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 07:55 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के आरा इलाके में शनिवार दोपहर से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी मार गिराया। पिछले 8 घंटों में अब तक तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। सुरक्षाबलों के मुताबिक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ अभी जारी है। इस मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने इससे पहले राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। यहां पर भारी मात्रा में हथियार, ग्रेनेड लॉन्चर और गोला-बारूद बरामद हुए। सुरक्षाबलों ने जून में कुल 16 एनकाउंटर में 51 आतंकियों को मार गिराया था।

शुक्रवार को एक जवान शहीद हुआ था

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के मालबाग इलाके में आतंकियों से एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था।। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया था। मारा गया आतंकी जाहिद था, जिसने पिछले हफ्ते अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला किया था। उसकी फायरिंग में 6 साल के बच्चे की भी जान चली गई थी। 

जून में हुए एनकाउंटर

तारीख जगह आतंकी मारे गए
1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा (शोपियां) 4
10 जून सुगू (शोपियां) 5
13 जून निपोरा (कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम (शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
30 जून वाघमा (अनंतनाग) 2
कुल 51

Related posts

24 घंटे में कोरोना से दो की मौत, प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 मरीज यहीं जिंदगी की जंग हारे

News Blast

आज की पॉजिटिव खबर: देश-विदेश में बच्चों को ऑनलाइन कहानियां सुनाती हैं सरला नानी, 350 से ज्यादा स्टोरीज रिकॉर्ड कर चुकी हैं

Admin

गुड़गांव में पहली बार सबसे अधिक 107 कंटेनमेंट जोन बनाए, 31 जुलाई तक लॉकडाउन रखने के आदेश

News Blast

टिप्पणी दें