
- ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और जल्द ही इसका आईओएस वर्जन भी लांच किया जाएगा
- स्टूडेंट्स के अनुरोध के बाद जेईई मेन 2020 की फ्रेश एप्लिकेशन ऑनलाइन विंडो खोल दी गई
दैनिक भास्कर
May 19, 2020, 09:23 PM IST
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के मोबाइल ऐप ‘अभ्यास’ को लांच किया। यह ऐप स्टूडेंट्स को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में जानकारी देगा। साथ ही इसमें स्टूडेंट्स की पढ़ाई में मदद करने के लिए अन्य कई फीचर्स पर शामिल है। इस ऐप के बारे में एनटीए और केंद्र शिक्षा मंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए जानकारी साझा की। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और जल्द ही इसका आईओएस वर्जन भी लांच किया जाएगा।
जेईई मेन के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस फिर शुरू
इससे पहले एनटीए ने कोरोना वायरस के चलते विदेश के कॉलेजों में जाकर पढ़ाई करने का आइडिया छोड़ चुके स्टूडेंट्स के अनुरोध के बाद अब जेईई मेन 2020 की फ्रेश एप्लिकेशन ऑनलाइन विंडो खोलने का फैसला किया है। जिसके बाद जिन छात्रों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, अब वे 24 मई तक इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए ने एक बार फिर जेईई मेन- 2020 कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स अब 31 मई तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
After receiving multiple requests from students regarding the preparation for competitive exams, I advised @DG_NTA to create an app that would aid students to prepare for these exams efficiently. pic.twitter.com/YHm8StNrGR
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 19, 2020