May 7, 2024 : 4:30 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

7 दिन बाद रथयात्रा अपने मुख्य मंदिर पहुंची, इसे कहा जाता है बहुड़ा यात्रा, 2500 साल में पहली बार आम भक्त यात्रा में शामिल नहीं हुए

  • रथयात्रा के लिए कुल नौ दिन का उत्सव होता है, इस बार पूरे उत्सव के दौरान आम लोगों को इन दोनों ही मंदिरों से दूर रखा गया

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 01:55 PM IST

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 7 दिन बाद फिर से अपने मुख्य मंदिर पहुंच गई है। 23 जून को भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र का रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचा था। 7 दिन यहां रहने के बाद बुधवार को ये तीनों रथ अपने मुख्य स्थान पर पहुंचे हैं। इसे बहुड़ा यात्रा कहा जाता है।

रथयात्रा का इतिहास करीब 2500 साल पुराना है। कोरोना वायरस की वजह से पहली बार ऐसा हुआ कि रथयात्रा निकली और उसमें आम भक्त शामिल नहीं हो सके हैं। रथों को मंदिर सेवकों ने ही खींचा। 

2.5 किमी की जगन्नाथ यात्रा के लिए मंदिर समिति को दिल्ली तक का सफर पूरा करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद मंदिर समिति के साथ कई संस्थाओं ने सरकार से मांग की कि रथयात्रा के लिए फिर प्रयास करें। सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं लगाई गईं। अंततः फैसला मंदिर समिति के पक्ष में आया और रथयात्रा निकाली गई। हर साल इस रथयात्रा के लिए कुल नौ दिन का उत्सव पुरी शहर में मनाया जाता है। इस बार पूरे उत्सव के दौरान आम लोगों को इन दोनों ही मंदिरों से दूर रखा गया।

Related posts

मंदिर समिति का फैसला- इस बार रथयात्रा भक्तों और भीड़ के बिना निकाली जाए; सरकार से इजाजत मांगी

News Blast

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों का दावा: मोटापे से परेशान हैं तो शाम को एक्सरसाइज करें, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल में रहेगा; मेटाबॉलिक हेल्थ में भी सुधार होगा

Admin

वनवास जा रहे पांडवों को विदुर ने समझाए जीवन के 4 सूत्र, हर काम में सफलता के लिए हैं जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें